बिजनेस

आगामी त्योहारों में क्रेडिट कार्ड से करें खरीदारी, ऐसे पा सकते हैं शानदार ऑफर्स के जरिए फायदा

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. कई बार ऐसा होता है कि त्योहारों की शॉपिंग करने के लिए पैसे नहीं होते हैं, ऐसे में आपकी मदद क्रेडिट कार्ड कर सकता है. क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करके आप कई शानदार ऑफर भी जीत सकते हैं.

नई दिल्ली,अमन यात्रा  :  त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. कई बार ऐसा होता है कि त्योहारों की शॉपिंग करने के लिए पैसे नहीं होते हैं, ऐसे में आपकी मदद क्रेडिट कार्ड कर सकता है. क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करके आप कई शानदार ऑफर भी जीत सकते हैं. आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के फायदे बताने जा रहे हैं.

आसानी से मिलेगा लोन

इमरजेंसी के वक्त क्रेडिट कार्ड मददगार साबित होता है. बैंक अकाउंट में पैसे न होने पर या बैंक से लोन लेने में काफी समय लग जाता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से आपका काम आसानी से हो जाता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के जरिए इमरजेंसी पड़ने पर प्री-अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाता है.

ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलता है शानदार ऑफर

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए क्रेडिट कार्ड अच्छा ऑप्शन है. क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने पर शानदार कैशबैक सहित कई आकर्षक ऑफर मिलता है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलता है.

EMI ऑप्शन

कई बार ऐसा होता है कि पूरे पैसे न होने के कारण हम जरूरत की चीज नहीं ले पाते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से EMI पर कुछ भी लिया जा सकता है. EMI के तहत एक निश्चित राशि क्रेडिट कार्ड से हर महीने कटती रहेगी. हालांकि EMI से खरीदारी पर 1 से 2 प्रतिशत का ब्याज लगता है.

धोखाथड़ी की संभावना कम

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए बैंक में मौजूद सारे पैसे एक बार में निकाल लिए जा सकते हैं. डेबिट कार्ड की तुलना में क्रेडिट कार्ड से नुकसान होने के चांसेज कम हैं. क्रेडिट कार्ड पर आप अपनी लिमिट सेट कर सकते हैं.

क्रेडिट स्कोर में सुधार

अगर क्रेडिट कार्डधारक कार्ड से पैसे खर्च करने के बाद टाइम से उसका पेमेंट कर देते हैं तो उनके क्रेडिट कार्ड स्कोर में सुधार होता है. क्रेडिट कार्ड स्कोर के जरिए आसानी से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है.

बनवाएं नो-फ्रिल्स कार्ड

अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको बिना किसी फीस वाला कार्ड बनवाना चाहिए. इस कार्ड को नो-फ्रिल्स कार्ड कहते हैं. यह एक कम लिमिट वाला कार्ड होता है. जब एक बार क्रेडिट स्कोर में सुधार हो जाए तब आप आसानी से प्रीमियम कार्ड बनवा सकते हैं.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button