औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शताब्दी ट्रेवल्स की बस पलटी हुआ बड़ा हादसा , एक दर्जन घायल 09 रेफर

कोतवाली क्षेत्र के दीपाली गेस्ट हाउस के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे गुजरात प्रांत के जयपुर से कानपुर की ओर जा रही शताब्दी टूरिस्ट बस पलट गई, जिससे बस पर सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य लोग छुटपुट रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना पर आलाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

अमन यात्रा , औरैया। कोतवाली क्षेत्र के दीपाली गेस्ट हाउस के समीप शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे गुजरात प्रांत के जयपुर से कानपुर की ओर जा रही शताब्दी टूरिस्ट बस पलट गई, जिससे बस पर सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य लोग छुटपुट रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना पर आलाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दुर्घटना के घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के नौ गंभीर घायलों को कानपुर व सैफई रेफर किया गया है। गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री की मृत्यु नहीं हुई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये।

ये भी पढ़े –गजनेर पुलिस द्वारा नशे मे उपद्रव करने वाले 06 शतिरों को किया गया गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे इटावा कानपुर हाईवे पर स्थित मुरादगंज लखनपुर के पास मार्ग दुर्घटना में टूरिस्ट शताब्दी बस दीपाली गेस्ट हाउस के समिति अचानक पलट गई, जिससे बस में मौजूद सवारियों की चीख-पुकार मच गई। यह नजारा देखकर पास-पड़ोस एवं ग्रामीण लोग दौड़ पड़े और  घायलों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई। मार्ग दुर्घटना में अंचल 29 वर्ष पुत्र इंद्र नारायण निवासी तुलसी अड्डा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, तहसील व जिला इटावा , इंद्र नारायण 30 वर्ष पुत्र हरि सिंह निवासी उपरोक्त, अवधेश 45 वर्ष पुत्र श्याम लाल पटेल निवासी रावतपुर जनपद कानपुर नगर, अभिषेक पटेल 12 वर्ष पुत्र अवधेश निवासी उपरोक्त, हर्ष 17 वर्ष पुत्र हरि प्रसाद निवासी मसवानपुर जनपद कानपुर नगर, मुकेश 41 वर्ष पुत्र राम खिलाड़ी निवासी शाहपुर राजस्थान धवरपुर, विनय अग्रवाल 27 वर्ष पुत्र भूरेलाल निवासी चौबेपुर जनपद कानपुर नगर, उमेश कुमार तिवारी 42 वर्ष पुत्र राम शंकर निवासी खुदरामपुर औरैया, विजय 26 वर्ष पुत्र राम आसरे निवासी गुरसहायगंज, सुनील 26 वर्ष पुत्र लक्ष्मण दास चौरसिया निवासी छतरपुर महाराजगंज शिव शंकर 48 वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी कानपुर नगर व अयांश 5 वर्ष पुत्र विजय निवासी गुरसहाय गंज आदि लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कुछ लोगों को छुटपुट चोटें आई हैं।  सुनील पुत्र लक्ष्मण दास चौरसिया निवासी महाराजपुर छतरपुर मध्य प्रदेश को छोड़कर अन्य सभी को कानपुर/सैफाई के लिए रेफर किया गया है।

आपको बताते चलें कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के आसपास के थानों से फोर्स व जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव के अलावा मदद के लिए एडिशनल एसपी दिगंबर सिंह कुशवाह, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान मय पुलिस फोर्स घटनास्थल पर मौजूद रहे। घटनास्थल पर अजीत जैन, नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा आरटीओ अनिल कुमार सिंह, कानूनगो रणवीर पुष्कर, लेखपाल शशांक गुप्ता सहित काफी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस संबंध में जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि अभी उन्हें विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन सवारियों ने बताया है कि चालक ने कहीं ढावे पर  शराब पी ली थी, बस में सामान अधिक भर लिया जिससे असंतुलित होकर बस पलटी होगी। उनका काम तो जांच करना एवं घायलों की मदद करना है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है। सवारियों को कानपुर पहुंचाने के लिए एक बस का इंतजाम किया गया है, जो कुछ ही देर में आने वाली है। डिप्टी कमिश्नर भी कुछ देर में आने वाले है, यदि बस में अधिक परवहन किया गया है तो वह भी कार्रवाई करेंगे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button