कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विद्यालय में शिक्षक स्वच्छता को व्यवहार परिवर्तन से जोड़ें : एसआरजी अनन्त

ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रजीत सिंह स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य अनंत त्रिवेदी और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मो शमी, गौरव राजपूत ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान का आगाज किया।

संदलपुर, अमन यात्रा :   ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रजीत सिंह , स्टेट रिसोर्स ग्रुप सदस्य अनंत त्रिवेदी और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मो. शमी, गौरव राजपूत ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय अभियान का आगाज किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय फिरोजापुर पहुंचकर सभी बच्चों को मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की शपथ दिलाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रजीत सिंह ने कहा कि विद्यालय की संपत्ति को संजोकर रखना बच्चों एवं अभिभावकों का दायित्व है। साफ सफाई की गतिविधियों के माध्यम से बच्चे टीम वर्क साझा गतिविधि व्यक्तित्व विकास व्यक्तिगत सफाई सीखते हैं।

ये भी पढ़े-  विद्यांजलि कार्यक्रम से नहीं बदल रही परिषदीय स्कूलों की सूरत

एसआरजी अनंत ने बताया कि बिना किसी भेदभाव के सभी बच्चे और शिक्षक स्वच्छता उत्सव में प्रतिभाग करें। विद्यालय की स्वच्छता को बच्चों के व्यवहार परिवर्तन पर केंद्रित करें एक बार उनकी दैनिक दिनचर्या और उनके कार्य एवं व्यवहार में साफ सफाई की आदतें शामिल हो गई तो विद्यालय की स्वच्छता को बनाए रखना आसान होगा। विद्यालय स्तर पर स्वच्छता के लिए भी बच्चों को पुरस्कृत किया जा सकता है। अपनी क्षमता के अनुसार कार्य विभाजन करते हुए सप्ताह में दो घंटे श्रमदान किया जा सकता है। एआरपी मोहम्मद शमी ने कहा कि ठहरे हुए जल से कई प्रकार के संचारी रोग उत्पन्न होते हैं अतः घर या विद्यालय में जलभराव ना रहने दे।

ये भी पढ़े-  मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय अभियान का बीएसए रिद्धी ने किया शुभारंभ, दिलाई शपथ

समस्त अभिभावक शिक्षकों के साथ मिलकर यथासंभव सहयोग करें। संदलपुर के अन्य विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय असलनापुर संदलपुर ,जगन्नाथपुर, बिछियापुर , हवासपुर में भी स्वच्छ विद्यालय की शपथ हुई और संचारी रोग के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इस दौरान आशीष राजपूत, शीतला प्रसाद, श्यामवती, अकमल मलिक,   कपिल त्रिपाठी, यादवेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडे व शैलेंद्र तिवारी आदि रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button