पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ने एनपीएस से सेवानिवृत्त शिक्षक कर्मचारियों को किया सम्मानित
पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा ने न्यू पेंशन स्कीम से आच्छादित सेवानिवृत्त होने वाले बाबू दशरथ सिंह इंटर कॉलेज औरंगाबाद झींझक के पूर्व प्रवक्ता रामाधार पाल पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर के पूर्व प्रवक्ता श्री प्रकाश सिंह एवं एक कृषि विभाग के सहायक लिपिक नरेश चंद्र द्विवेदी को सम्मानित किया।
- जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि एनपीएस रूपी धोखे के परिणाम अब सामने आने लगे हैं अब युवा जाग चुका है अब पुरानी पेंशन से कम किसी भी बात पर समझौता नहीं होगा।
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : पुरानी पेंशन बचाओ मंच अटेवा ने न्यू पेंशन स्कीम से आच्छादित सेवानिवृत्त होने वाले बाबू दशरथ सिंह इंटर कॉलेज औरंगाबाद झींझक के पूर्व प्रवक्ता रामाधार पाल पटेल विद्यापीठ इंटर कॉलेज बरौर के पूर्व प्रवक्ता श्री प्रकाश सिंह एवं एक कृषि विभाग के सहायक लिपिक नरेश चंद्र द्विवेदी को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता नगर पंचायत अकबरपुर के चेयरमैन ज्योत्सना कटियार द्वारा की गई ।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी ने कहा कि एनपीएस के दुष्परिणामों को देखने के लिए आज यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जैसा कि आपने देखा किस किस तरह से जिन सम्मानित प्रवक्ताओं को असली से नब्बे हजार का वेतन मिल रहा था आज 62 वर्ष की अवस्था में वह हजार पंद्रह सौ की पेंशन पर रिटायर हो रहे हैं। इतने पैसों में तो उनकी दवा दारू का भी इंतजाम संभव नहीं है।
ये भी पढ़े- वित्त एवं लेखाधिकारी “शिवा त्रिपाठी” ने बदली पुरानी परंपरा, शिक्षकों ने किया जोरदार स्वागत
जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि एनपीएस रूपी धोखे के परिणाम अब सामने आने लगे हैं अब युवा जाग चुका है अब पुरानी पेंशन से कम किसी भी बात पर समझौता नहीं होगा। इस दौरान डॉ पंकज कुमार संखवार, ज्योति शिखा मिश्रा, राजेश सिंह, अनुपम प्रजापति, मृदुला तिवारी, अनन्त त्रिवेदी, भारत सिंह , जय राम बाबू , जितेंद्र कुमार, महेश गुप्ता, राकेश मिश्रा, प्रताप भानु सिंह गौर, अखिलेश पाल, विवेक तिवारी, विकास सिंघल, अनिरुद्ध सिंह, अखिलेश कठेरिया, विवेक त्रिवेदी, देवेन्द्र सिंह, ममता शाहू. शशिराव, निलिशा संखवार, अजीत कुमार, इरफान खान ,मानवेन्द्र सिंह, महाराज सिंह, अमित मिश्रा , गौरव मिश्रा ,सुखदेव बाबू , सोनू सिंह, रामेन्द्र ,अखिलेश यादव, अग्नीश कुमार, रामविकास, आदित्य राव , आशीष द्विवेदी व अंजुमणि कश्यप आदि उपस्थित रहे।