कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

असत्य पर सत्य की जीत : लक्ष्मण शक्ति, कुंभकर्ण वध सहित रावण वध लीला का सुंदर मंचन

बरौर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में लवकुश दशहरा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में विगत दो अक्टूबर से आयोजित की गई चार दिवसीय रामलीला में अंतिम दिन बुधवार को बारिश होने के बाबजूद भी कलाकारों के द्वारा लक्ष्मण शक्ति से लेकर रावण बध लीला का सुंदर मंचन किया गया इस अवसर पर श्रीराम ने रावण का बध करके असत्य पर सत्य की जीत हासिल की

ब्रजेन्द्र तिवारी ,पुखरायां। बरौर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में लवकुश दशहरा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में विगत दो अक्टूबर से आयोजित की गई चार दिवसीय रामलीला में अंतिम दिन बुधवार को बारिश होने के बाबजूद भी कलाकारों के द्वारा लक्ष्मण शक्ति से लेकर रावण बध लीला का सुंदर मंचन किया गया इस अवसर पर श्रीराम ने रावण का बध करके असत्य पर सत्य की जीत हासिल की.  वहीं कार्यक्रम में हास्य अभिनेता सोनू तिवारी ने अपने चुटीले ब्यंगों से लोगों को लोटपोट होने पर विवश कर दिया।बुधवार को बरौर कस्बे के रामलीला मैदान में लवकुश रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय रामलीला के अंतिम दिवस में कलाकारों द्वारा लक्ष्मण शक्ति,कुंभकर्ण बध सहित रावण बध लीला का सुंदर मंचन किया गया.

जहां पर कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन देख दर्शक भावविभोर हो गए।लीला का मंचन करते हुए कलाकारों द्वारा दिखाया गया कि मेघनाद के बध से दुखी रावण ने पाताल लोक से अपने बलशाली पुत्र अहिरावण को बुलाया अहिरावण द्वारा हनुमान को मूर्छित कर राम लक्ष्मण का अपहरण कर पाताल लोक ले जाने और हनुमान द्वारा राम लक्ष्मण को मुक्त कराने की लीला का शानदार मंचन किया गया।अहिरावण बध के बाद राम रावण का घोर युद्ध और रावण बध की लीला के साथ श्रीराम के जयघोष से सारा पांडाल गूंज उठा।

मृत्यु शैय्या पर लेटे रावण द्वारा राम लक्ष्मण को ज्ञान देने के साथ ही माता सीता को लंका से छुड़ाने का भी प्रभावशाली मंचन किया गया।वहीं इस अवसर पर रामलीला मैदान में दशहरा मेले का आयोजन भी किया गया जहां पर दूर दराज से आईं महिलाओं ने गृहस्थी का सामान खरीदा तथा बच्चों ने भी मेले का खूब लुफ्त उठाया।

 

लीला में राम की भूमिका दीपक द्विवेदी ने लक्ष्मण अमित ने रावण की भूमिका बलवीर सिंह यादव कुंभकर्ण मानसिंह यादव सुलोचना नाथूराम यादव तथा हनुमान की भूमिका डॉक्टर कमलेश कुमार ने निभाई वहीं हास्य कलाकार की भूमिका सोनू तिवारी ने निभाई।इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हाजी बदरे आलम सिद्दीकी,राजू चौधरी,बॉबी सचान,राजकुमार कमल,सोनू कमल,बेदू सचान,विजय कांत,राजेश अवस्थी,दीपक सेन,मूलचंद्र सैनी,हरिश्चंद्र उपाध्याय,लल्लन गुप्ता ,अमित कमल,आदि लोग भी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button