पुखरायां,अमन यात्रा : संगठित हिन्दू अजेय शक्ति पाकर ही भारत को वैभवशाली बनाकर विश्व गुरू के रुप में दुनिया में स्थापित करेगा। यह बात बुधवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विजयादशमी पर आयोजित संघ के स्थापना दिवस के मौके पर नगर संघचालक रवि द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि सनातन काल से ही इस देश में शक्ति का उपासना होती आई है ।सज्जन शक्ति को संरक्षित करने के लिए भी सामर्थ्य वान होना आवश्यक है।
ये भी पढ़े- असत्य पर सत्य की जीत : लक्ष्मण शक्ति, कुंभकर्ण वध सहित रावण वध लीला का सुंदर मंचन
महिषासुर को माँ दुर्गा व रावण का राम ने वध करके धर्म की रक्षा में शक्ति का ही माध्यम अपनाया।विजयादशमी के दिन ही 1925 में डाक्टर हेडगेवार ने हिन्दू समाज को बलशाली और संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की।संघ अपनी व्यक्ति निर्माण कार्यशाला दैनिक शाखा में सनातन परंपरा पर आधारित भारतीय मूल्यों से शारीरक और बौद्धिक रूप से सशक्त स्वयं सेवकों को तैयार करता है जो समाज के सभी क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में भागीदारी कर भारत को परम् वैभव पर ले जाने के लिए लगे हैं।डाक्टर हेडगेवार, गुरूजी,बाला साहब देवरस,रज्जू भैया,केसी सुदर्शन, मोहन भागवत जैसे संघचालकों के नेतृत्व में संघ सौ वर्ष पूरे करने की ओर है। हिन्दुवा सहोदरा सर्वे के मंत्र को लेकर चला राष्ट्रीय स्वयं संघ भेदभाव की खाई को पाटते हुए हिन्दुओं को संगठित करने में जुटा है। इस अवसर शस्त्रों का पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह शिवा जी,नगर प्रचारक प्रतीक,सह कार्यवाह श्याम बाबा, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अक्षय त्रिवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी, अभिषेक, सचिन,रामसुदर्शन,मोहित ,लोकेश,राम प्रकाश मिश्रा ,कल्याण सिंह आदि रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.