सुशील त्रिवेदी, कानपुर : बीते दिवस घाटमपुर क्षेत्र के साढ थानान्तर्गत श्रद्घालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली चालक की लापरवाही के कारण खड्ड में पलट गई थी जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी उसका आरोपित चालक राजू निषाद आज नहर कॉरिडोर के पास से पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उल्लेखनीय है कि इस घटना ने प्रदेश सरकार को भी हिला कर रख दिया था किंतु सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन घटना पर को नियंत्रण में करने के लिए निर्देश जारी किए और स्वयं कानपुर स्थित हैलट अस्पताल सहित अन्य जगहों पर भी चिकित्सा ले रहे घायलों से बातचीत की तथा बेहतर इलाज करने का निर्देश जारी किया था।उल्लेखनीय है कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने स्थानीय पुलिस कर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया था।
ये भी पढ़े- त्योहार के मद्देनज़र जेल गेट पर मुलाकातियों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने की व्यवस्था
इस संबंध में भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी, नगर पंचायत अकबरपुर के नामित सभासद गोपाल सैनी, राजू शर्मा,रणविजय सिंह सिसोदिया , सुरेंद्र पाल शर्मा एडवोकेट,श्यामू शुक्ल आदि अनेक नागरिकों ने घटना के प्रति दुख प्रकट करते हुए अपने विचार व्यक्त किए हैं कि जितनी जिम्मेदारी पुलिस की थी उससे कहीं अधिक जिम्मेदारी आरटीओ विभाग की है इसलिए उन पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। आखिरकार यातायात नियमों तथा काननों के पालन कराने की जिम्मेदारी प्रथमतः आरटीओ /एआरटीओ की ही होती है। बताया जाता है कि पकड़े गए चालक राजू निषाद पर गंभीर धाराएं लगाकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
This website uses cookies.