G-4NBN9P2G16
वाराणसी, अमन यात्रा । पूर्वांचल सहित वाराणसी में बादलों की आवाजाही के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का दौर भी जारी है। बीते चौबीस घंटों में तापमान में कमी का दौर शुरू होने के बाद मौसम का रुख सामान्य हो चला है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह मौसम का रुख बादलों की ओर रहने की उम्मीद जताई है। माना जा रहा है कि इस पूरे पखवारे बादलों की आवाजाही का रुख बना रह सकता है। इसके बाद दूसरे पखवारे से सुबह कुहासा कोहरे में बदलने के साथ ही ठंडक का असर शुरू हो जाएगा।
वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने के साथ ही बादलों की सक्रियता के बीच बूंदाबांदी भी हो रही है। शुक्रवार को बादलों की ओट से बूंदों की चोट ने तापमान में कमी की है तो दूसरी ओर नमी का स्तर भी बढ़ा है। पारे में कमी आने के साथ ही सुबह कुहासा भी अंचलों में अब कोहरे के रूप में बदलने लगा है तो दूसरी ओर नमी का बढ़ा स्तर बूंदाबांदी भी करा सकता है। शनिवार की सुबह आसमान बादलों की कैद में रहा और दिन चढ़ने के बाद भी तापमान में अधिक इजाफा नहीं हुआ साथ ही सूरज की रोशनी भी धरती से दूर ही रही।
वाराणसी में बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। इस दौरान एक मिमी तक बारिश भी दर्ज की गई। जबकि आर्द्रता अधिकतम 92 फीसद और न्यूनतम 89 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल सहित पश्चिम उत्तर प्रदेश में बादलों की घनी सक्रियता का दौर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह बादलों की आवाजाही का रुख बने रहने की उम्मीद है।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
This website uses cookies.