मिड डे मील : कन्वर्जन कास्ट की दर में हुई वृद्धि, प्राथमिक स्तर पर 48 पैसे और उच्च प्राथमिक स्तर पर 72 पैसे की हुई वृद्धि
देश के उन स्कूलों के लिए खुशखबरी है जहां मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को मिड-डे-मील बनाकर खिलाया जाता है। केंद्र सरकार ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 9.6 प्रतिशत परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) की धनराशि बढ़ा दी है।

- बढ़ती महंगाई के दौर में कन्वर्जन कॉस्ट की वृद्धि नाकाफी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : देश के उन स्कूलों के लिए खुशखबरी है जहां मध्यान्ह भोजन योजना के तहत बच्चों को मिड-डे-मील बनाकर खिलाया जाता है। केंद्र सरकार ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के लिए 9.6 प्रतिशत परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) की धनराशि बढ़ा दी है। इससे प्रधानाध्यापकों को मिड-डे-मील बनवाने में राहत मिलेगी। माना जा रहा है कि कन्वर्जन कास्ट का पैसा बढ़ने से भोजन की गुणवत्ता में भी काफी इजाफा होगा।
ये भी पढ़े- वाराणसी सहित पूर्वांचल में छाने लगा कुहासा, बादलों की सक्रियता ने गिराया पारा
प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक बच्चा परिवर्तन लागत 4.97 से बढ़ाकर 5.45 और उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रत्येक बच्चा परिवर्तन लागत 7.45 से बढ़ाकर 8.17 की गई है। यह दर 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगी। कन्वर्जन कास्ट में वृद्धि होने से बच्चों को अधिक और पौष्टिक खाना उपलब्ध कराया जा सकेगा। हालांकि यह आदेश अभी केंद्र सरकार की ओर से जारी हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर से इस संदर्भ में विभाग को अभी पत्र जारी नहीं हुआ है, जल्द ही वहां से भी पत्र जारी होने की संभावना है।
ये भी पढ़े- एआइआइसी के मौलाना मुस्लिम युवाओं में घोलते थे जिहादी जहर
इस बार जब प्राधिकरण द्वारा कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ाने का आदेश हुआ तो शिक्षकों ने राहत की सांस ली लेकिन आदेश देखकर वे इसे मजाक बता रहे हैं। दरअसल प्राथमिक विद्यालय में सिर्फ 48 पैसे और जूनियर विद्यालयों में 72 पैसे ही लागत बढ़ाई गई है। बात भी सही है कि महंगाई के इस दौरा में 48 या 72 पैसे से आखिर गुणवत्ता में क्या सुधार होगा। महंगाई को देखते हुए यह धनराशि एमडीएम बनवाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे शिक्षक परेशान हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.