आसमानी आफत : आंगनवाड़ी केंद्र व कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय कल रहेंगे बंद
जनपद में लगातार 48 घंटे से हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, गांव से लेकर शहर तक हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। दैनिक मजदूर से लेकर किसान तक सभी परेशान नजर आ रहे हैं।
दीपक दीक्षित, एटा। जनपद में लगातार 48 घंटे से हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, गांव से लेकर शहर तक हर ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। दैनिक मजदूर से लेकर किसान तक सभी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में मौसम के रुख को देखते हुए जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आदेश दिया है कि जिले में संचालित सभी बोर्डों के विद्यालय कक्षा 1 से 12 तक तथा आंगनवाड़ी केंद्र 10 अक्टूबर को बंद रहेंगे।
इस आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि कोई भी आंगनवाड़ी केंद्र अथवा विद्यालय खुला पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन कराया जाए।