G-4NBN9P2G16
पुखरायां,अमन यात्रा। बरौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगवा गांव निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध की रविवार की शाम अचानक रूक रूक कर हुई तेज बारिश के चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं साथ में उसके भाई की 3 बकरियों की भी चपेट में आने से मृत्यु हो गई .सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं सूचना पर लेखपाल भी मौके पर पहुंचे तथा क्षति का आकलन कर जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजे जाने की बात कही।मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल पुत्र स्वर्गीय हीरालाल उम्र करीब 65 वर्ष गांव में अपनी पत्नी विटा न देवी तथा पुत्रों दयाराम व संदीप के साथ रहकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे।रविवार की शाम लगभग 4 बजे के आस पास वह अपने भाई सोनेलाल कश्यप के साथ बकरियां चरा रहे थे कि उसी समय अचानक रूक रूक कर हो रही तेज बारिश में वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़े- भीषण बारिश की वजह से सोमवार को बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल
वहीं उनके भाई सोनेलाल कश्यप की 3 बकरियों की भी मौके पर मृत्यु हो गई सूचना पर थाना इंचार्ज शिवशंकर सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं सूचना पर लेखपाल प्रतीक बाजपेई भी मौके पर पहुंचे तथा क्षति का आकलन कर जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने की बात कही।इस बाबत लेखपाल प्रतीक बाजपेई ने बताया कि बरगवां निवासी वृद्ध की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मृत्यु की जानकारी मिली है तथा उसके भाई सोनेलाल की 3 बकरियों की मृत्यु भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी वहीं घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया पत्नी बिटान देवी पुत्रों दयाराम तथा संदीप का रो रो कर बुरा हाल था।
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
This website uses cookies.