कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
अटेवा कानपुर मण्डल का मंडलीय सम्मेलन जनपद फरुर्खाबाद में हुआ सम्पन्न
प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा की मंडलीय बैठक फर्रुखाबाद मे संपन्न हुई। रिमझिम वर्षा की फुहारों के बाद भी मंडल के सभी जनपदों से भारी संख्या में पेंशनविहीनों का सैलाब उमड़ा इतना ही नहीं मात्रृशक्तियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पेंशन की आर पार की लड़ाई के लिए हुंकार भरी।
कानपुर देहात, अमन यात्रा :प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा की मंडलीय बैठक फर्रुखाबाद मे संपन्न हुई। रिमझिम वर्षा की फुहारों के बाद भी मंडल के सभी जनपदों से भारी संख्या में पेंशनविहीनों का सैलाब उमड़ा इतना ही नहीं मात्रृशक्तियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पेंशन की आर पार की लड़ाई के लिए हुंकार भरी। बैठक में पेंशन पुरूष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में सभी विभागों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन पाने के लिए अनवरत संघर्ष करते रहने का संकल्प लिया। बंधुजी ने पूरे देश में पुरानी पेंशन लागू होने तक संघर्ष करने का किया वादा किया। बंधूजी तुम संघर्ष करो हम तम्हारे साथ हैं का नारा गूंजता रहा। बंधु जी ने कहा कि संघर्षो के बल पर देश आजाद हुआ है और संघर्षो के बल पर ही अटेवा देश में पुरानी पेंशन बहाल करायेगा। फर्रुखाबाद के एनpपीएस निजीकरण सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के पेंशनविहीन व्यक्तियों ने हुंकार भरी है।
रमेन्द्र सिंह ने बताया कि अटेवा की मंडलीय बैठक का सैलाब बता रहा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन से आच्छादित होंगे। संघर्षपथ लगातार आगे बढ़ते हुए आज के विभिन्न कार्यकर्मों में दक्षिणी जोन प्रभारी /प्रदेश सोशलमीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी, मंडल अध्यक्ष कानपुर पंकज संखवार, जिला संयोजक कानपुर देहात प्रदीप यादव,अटेवा की नींव की ईंट सुफियान अहमद , जिला कोषाध्यक्ष कानपुर देहात अखिलेश पाल सहित जनपद के सैंकड़ों सक्रिय अटेवियन्स सम्मिलित रहे।