शिक्षक छात्र के साथ समाज और राष्ट्र की उन्नति पर हो विचार : महामंत्री भगवती सिंह
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक-छात्र के साथ समाज और राष्ट्र की उन्नति के विचार पर आधारित संगठन है। यह बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने रविवार को दिबियापुर के नारायणी मंडपम् गेस्ट हाउस में आयोजित महासंघ के मंडलीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में कही।
- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का मण्डलीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग सम्पन्न
सुशील त्रिवेदी ,अकबरपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षक-छात्र के साथ समाज और राष्ट्र की उन्नति के विचार पर आधारित संगठन है। यह बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने रविवार को दिबियापुर के नारायणी मंडपम् गेस्ट हाउस में आयोजित महासंघ के मंडलीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में कही। उन्होंने कहा कि महासंघ शिक्षकों के सबसे प्रभावी और सक्रिय संगठन के रुप में आगे बढ़ रहा है। परिवार बड़ा होने पर दायित्व बोध और सजकता आवश्यक है। महासंघ की संगठन को न्याय पंचायत स्तर पर ले जाकर शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, एडेड व नान एडेड विद्यालयों के शिक्षकों को भी जोड़ते हुए सभी की चिंता कर विस्तार करने की योजना है।
शिक्षक अब छुट्टियों का ले सकेंगे पूरा आनंद, पढ़े फुल डिटेल
अभ्यास वर्ग में कानपुर मंडल के सभी छः जिलों कानपुर देहात, कानपुर नगर,फरूखाबाद, कन्नौज, औरैया व इटावा के महासंघ की जिलाकार्यकारिणी व ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कानपुर देहात जनपद से महासंघ के जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी के नेतृत्व में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी, महामंत्री शैलेन्द्र, जिला मीडिया प्रभारी डा.इन्द्र कुमार, जिला मंत्री प्रेम कुमार मलासा ब्लाक संगठन मंत्री नीरज शर्मा, संदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र पांडेय, प्रताप सिंह राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम दीक्षित, रसूलाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मयंक मिश्रा, महामंत्री हेमंत सिंह,गौरव सिंह गौर व मंडलीय मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता आदि पदाधिकारी अभ्यास वर्ग में शामिल हुए।