कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनता को योजनाओं से लाभान्वित करना अधिकारियों का प्रथम कर्तव्य, शिथिलता मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों व विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी है, बैठक में बी, सी एवं डी श्रेणी प्राप्त करने वाले योजनाओं की समीक्षा की गई.

Story Highlights
  • जनपद की रैंक जिन अधिकारियों के कार्यों से होगी प्रभावित उनके विरुद्ध उठाये जाएंगे सख्त कदम
  • अभी से छात्र छात्राओं को बोर्ड के लिए तैयार करें, जिससे आगामी बोर्ड परीक्षा में जनपद से हों टॉपर 

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों व विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी है, बैठक में बी, सी एवं डी श्रेणी प्राप्त करने वाले योजनाओं की समीक्षा की गई जिसमें ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ साथ समनव्यय व कार्यों की प्रगतीं की समीक्षा कृषि विभाग, पशुपालन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों का निर्माण, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (गोल्डन कार्य), हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का निर्माण, आगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, आपरेशन कायाकल्प, सभी प्रकार की पेंशनों में आधार सीडिंग की स्थिति तथा स्थल चिन्हीकरण तथा स्थल सत्यापन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन में ब्लाक, तहसील व नगरीय क्षेत्रों में कराये जा रहे आधार प्रमाणीकरण कार्य में कमी के दृष्टिगत कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यो में सुधार लाये जाने एवं आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य शीघ्रता से किये जाने के निर्देश सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को दिये। वही कन्या सुमंगला योजना में ब्लॉक रसूलाबाद अमरौधा, संदलपुर व सरवनखेड़ा मे आवेदन लंबित पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए शीघ्र लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े-  जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रथम व द्वितीय श्रेणी में अधिक से अधिक आवेदन कराए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने प्राचार्य आई0टी0आई0 व जिला विद्यालय निरीक्षक को अभी तक विद्यालयों द्वारा छात्रवृत्ति हेतु छात्र छात्राओं का डेटा लॉक न करने पर कड़ी फटकार लगाई तथा बार बार पत्र प्रेषित करने पर भी स्थिति में सुधार न लाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए प्राचार्य आई0टी0आई0 व जिला विद्यालय निरीक्षक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय व श्रम विभाग से प्राप्त सूची के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में तेजी लाये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये तथा जिला पूर्ति अधिकारी व ए0एल0सी0 को सुधार न आने पर सख्त कार्यवाही हेतु चेतावनी भी दी। उन्होने आगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, आपरेशन कायाकल्प, सभी प्रकार की पेंशनों में आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को अस्थायी आश्रय स्थलों में संरक्षित किये जाने के साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को यथासंभव क्षेत्र निधी से कैटल कैचर खरीदे जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न स्थलों पर चिन्हित क्लस्टर की भूमि के चिन्हांकन में तेजी लाये जाने हेतु विकास खण्डवार समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन गौशालाओं एवं नन्दीशाला में तेजी लाये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो अधिकारी विद्यालायों को गोद लिये है उनका भ्रमण कर सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त कराये..

ये भी पढ़े-  संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान के दौरान चलाया गया साफ सफाई एवं लोगों को संचारी रोगों के विषय में किया गया जागरूक

उन्होनें नाव निर्माणाधीन रोड व अन्य परियोजनाओं की भी कार्यदायी संस्था वार समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने तथा जो रोड व निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उन हेतु विशेष जांच समिति गठन कर पुणः सत्यापन कराने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। वहीं जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button