जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन की दुकान का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरौर कस्बा स्थित उचित दर राशन की दुकान का निरीक्षण जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशन में अंत्योदय कार्डों के साथ गोल्डन कार्ड न जुड़े होने वाले राशन कार्ड धारकों का राशन वितरण रोकने का आदेश राशन विक्रेता रामसती को दिया।
पुखरायां,अमन यात्रा । मंगलवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरौर कस्बा स्थित उचित दर राशन की दुकान का निरीक्षण जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशन में अंत्योदय कार्डों के साथ गोल्डन कार्ड न जुड़े होने वाले राशन कार्ड धारकों का राशन वितरण रोकने का आदेश राशन विक्रेता रामसती को दिया।जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर देहात सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन पर मंगलवार को बरौर कस्बा स्थित राशन की दुकान का निरीक्षण किया.
जहां पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाधिकारी को 305 गोल्डन यूनिट को अंत्योदय कार्ड के साथ नहीं जोड़े जाने के संबध में सूची सौंपी गई थी जिसकी जांच जिला पूर्ति अधिकारी को करने के निर्देश जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा दिया गया था जिसके संबंध में जांच उपरांत उन्होंने पाया कि केवल 20 अंत्योदय राशन कार्ड में ही गोल्डन यूनिट नहीं जोड़े गए हैं.वहीं 20 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों में से चार कार्ड धारक मृतक पाए गए साथ ही उन्होंने जिन अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड के साथ नहीं जोड़ा गया है ऐसे राशन कार्ड धारकों का राशन वितरण न कराए जाने का निर्देश राशन विक्रेता रामसती को दिया तथा भविष्य में उनके राशन कार्ड से नाम अलग किए जाने के संबंध में चेतावनी भी दी गई. वहीं इस अवसर पर 20 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सूचना भेजकर जांच पड़ताल के लिए मौके पर भी बुलाया गया। इस मौके पर राजेश कुमार,दीपक सेन सहित कार्ड धारक भी मौजूद रहे।