भाजपा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है : डॉ दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का रायपुर सीमा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया होटल ओमविला रनियां में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार आई है.
- पार्टी की सदस्य संख्या अट्ठारह करोड़ पार कर चुकी है
- अच्छे राष्ट्र की कल्पना साकार करना उद्देश
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : उत्तर प्रदेश पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का रायपुर सीमा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया. होटल ओमविला रनियां में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जब से सरकार आई है.
उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है 2014 में भारतीय जनता पार्टी के एक करोड़ सदस्य थे 2019 में सदस्यता संख्या 18 करोड़ को पार कर चुकी है जनता भारतीय जनता पार्टी को उसके अच्छे कार्यों का भरपूर समर्थन दे रही है युवा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है युवा वर्ग को प्रशिक्षण देकर राष्ट्र का सच्चा सिपाही एवं जनता के प्रति जवाबदेह बनाना है ताकि एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी भारी अंतर से विजय प्राप्त करने वाली है योगी जी द्वारा विकास की योजनाएं प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलाई जा रही है.
ये भी पढ़े- एनएचआई पेट्रोलिंग इंचार्ज एमए सिद्दीक़ी ने ब्रिज के ऊपर हुए गड्ढे को सूचना मिलते ही भरवाया
उत्तर प्रदेश के उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य जारी है भू माफियाओं का सफाया किया गया है एवं उन पर उचित कार्रवाई की जा रही है ताकि जनता को कष्ट देने वाले ऐसे तत्वों का समूल सफाया किया जा सके पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर दिनेश शर्मा ने कहा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव मिलनसार के साथ-साथ सभी को साथ में लेकर चलने वाले राजनेता थे उन्होंने विपक्ष में रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की प्रशंसा की थी एवं उन्होंने सदन में कहा था मोदी जी देश दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे उनकी भविष्यवाणी सत्य हुई हम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव श्रद्धांजलि देने सैफई जा रहे हैं. इस दौरान जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, विधायक पूनम संखवार, अरुण पाठक, राहुल अग्निहोत्री, बाल जी शुक्ला, बबलू शुक्ला, बब्बन शर्मा, बबलू कटियार, अंशु त्रिपाठी ,आशीष मिश्रा, हेमू सिंह व विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी आदि रहे।