सीएम के संभावित दौरे के मद्देनजर कमिश्नर और डीआईजी ने एटा पहुंच किया निरीक्षण।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटा आगमन के मद्देनजर अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल और डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार एटा पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल जवाहर तापीय विद्युत परियोजना प्लांट पहुंचकर जायजा लिया। वहां उन्होंने हेलीपैड और सभागार, सभा स्थल सहित रूट का निरीक्षण किया।
अमन यात्रा : एटा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एटा आगमन के मद्देनजर अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल और डीआईजी अलीगढ़ दीपक कुमार एटा पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल जवाहर तापीय विद्युत परियोजना प्लांट पहुंचकर जायजा लिया। वहां उन्होंने हेलीपैड और सभागार, सभा स्थल सहित रूट का निरीक्षण किया।
पत्रकारों ने जब पूछा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कब आ रहे हैं तो कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आने की तिथि अभी क्लियर नहीं है, आगमन की जानकारी आते ही आपको बता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो फिलहाल कार्यक्रम की जानकारी आई थी वह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। इसलिए अगले कार्यक्रम की जानकारी आते ही आपको बताया जाएगा।
आपको बता दें जवाहर तापीय विद्युत परियोजना उत्तर प्रदेश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी परियोजना है जो कि एटा जनपद के मलावन क्षेत्र में स्थापित की जा रही है।
डीआईजी दीपक कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, पीडब्लूडी एक्सईएन, अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध विनोद कुमार पांडे, एसडीएम सदर शिव कुमार सिंह,