सरवनखेड़ा बीआरसी का बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय एवं मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता द्वारा बीआरसी सरवनखेड़ा का निरीक्षण किया गया।

- निरीक्षण में देखे गए सभी वित्तीय अभिलेख
कानपुर देहात,अमन यात्रा : महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय एवं मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता द्वारा बीआरसी सरवनखेड़ा का निरीक्षण किया गया। बीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी एवं लेखाकार मनोज कुमार एवं पटल सहायकों द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के रजिस्टर, वित्तीय अभिलेख, वेतन / मानदेय से संबंधित पत्रावलियों को दिखाया गया जिसका बीएसए ने गहन निरीक्षण किया। बीएसए ने ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदुओं की सूचना प्रेरणा एप पर प्रतिमाह समय से फीडिंग कराने के निर्देश दिए।
वित्तीय पत्रावलियों को शासनादेश के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही अवशेष पुस्तकों को भी जल्द से जल्द विद्यालयों को देने के लिए कहा।एकेडमिक टीम से एसआरजी संत कुमार दीक्षित एवं अनन्त त्रिवेदी द्वारा उपस्थित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन संजय कुमार शुक्ला और रुचिर मिश्र के साथ ब्लॉक की कार्य योजना साझा की गई। एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने कहा कि थोड़े से प्रयासों से ही सरवनखेड़ा विकासखंड को जनपद का प्रथम निपुण ब्लॉक बनाया जा सकता है। बीएसए ने उपस्थित एआरपी संजय कुमार शुक्ला एवं रुचिर मिश्र के कार्यों की सराहना करते हुए अन्य एआरपी को उनसे सीख लेने की सलाह दी। इस दौरान ऋषभ बाजपेई राहुल हरिओम आदि उपस्थित मिले।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.