अगले सत्र से कक्षा तीन तक चलेगा एनसीईआरटी कोर्स
परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक अगले सत्र (2023-24) से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जायेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने कैबिनेट प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके लिए एनसीईआरटी से अनुबंध कर लिया गया है।
- बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया, परिषद से किया गया अनुबंध
कानपुर देहात,अमन यात्रा : परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक अगले सत्र (2023-24) से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जायेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने कैबिनेट प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके लिए एनसीईआरटी से अनुबंध कर लिया गया है। परिषदीय स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम चरणबद्ध ढंग से लागू करने का निर्णय 2018 में लिया गया था और सत्र 2021-22 से कक्षा एक से आठ तक चरणबद्ध ढंग से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने की योजना थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
ये भी पढ़े- सरवनखेड़ा बीआरसी का बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
अब सरकार अगले सत्र में कक्षा एक से तीन और उसके अगले दो वर्षों यानी सत्र 2025-26 तक कक्षा आठ तक एनसीईआरटी पैटर्न का पाठ्यक्रम लागू करेगी। आगे चलकर इसमें स्थानीय आवश्यकताओं के मुताबिक बदलाव भी किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के लागू होने से विद्यार्थियों को अत्यधिक फायदा होगा क्योंकि आगे आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सभी प्रश्न एनसीईआरटी पैटर्न की पाठ्य पुस्तकों से ही पूछे जाते हैं।