पुखरायां पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का भव्यतम उद्घाटन
पुखरायां पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में एडीजी भानुभास्कर ने शिरकत की। एडीजी भानु ने कहा कि पुलिस को पारिवारिक सदस्य मानकर व्यवहार करें, ताकि पुलिस का मनोबल बढ़े और वह ईमानदार व त्याग की भावना से अपने कर्तव्यों का पालन करें।

पुखरायां, अमन यात्रा : कस्बे की पुखरायां पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में एडीजी भानुभास्कर ने शिरकत की। एडीजी भानु ने कहा कि पुलिस को पारिवारिक सदस्य मानकर व्यवहार करें, ताकि पुलिस का मनोबल बढ़े और वह ईमानदार व त्याग की भावना से अपने कर्तव्यों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि त्योहारों पर लोग मादक पदार्थों का सेवन न करें। जुआ, सट्टा आदि से दूर रहें, शासन की मंशा के अनुसार मिलावटी सामान की बिक्री व प्रयोग करने से बचें, यदि कहीं मिलावटी सामान बनने व उपलब्ध होने की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित करें ताकि मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। एडीजी ने समारोह में मौजूद सभी व्यापारियों, दुकानदारों व सभ्रांत नागरिकों से अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध किया, साथ ही बताया कि सरकार जनता की सुरक्षा के लिए थानों, चौकियों व महिला थानों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है। आइजी प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी भी अपराधिक कार्य
की सूचना पुलिस अधिकारियों को दें। जनता के सहयोग से ही अपराधं नियंत्रण किया जा सकता है। एसपी सुनीति ने कहा कि पुखरायां में महिला पुलिस चौकी की स्थापना के प्रयास किये जा रहे हैं। पुखरायां की एक शिक्षा संस्था की ओर से चौकी भवन निर्माण के लिए जगह उपलब्ध कराई गई है। शीघ्र ही महिला पुलिस चौकी का संचालन शुरू कराया जाएगा।
कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अमित मिश्रा, ईंट निर्माता समिति के जिलाध्यक्ष अनिल बंसल आदि ने भी जन सुरक्षा के लिए सुझाव दिए ।
अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, सीओ सदर प्रभात कुमार, सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय, कोतवाल अजय पाल सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम सुरजीत सिंह, पुखरायां चौकी इंचार्ज देवनारायण द्विवेदी, एसआइ राकेश बहादुर सिंह, चैनपाल सिंह, नगर पालिका परिषद पुखरायां के अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, टीटू गोयल, नवाब हैदर रिजवी, संजय सचान सभासद, नीरज सचान मौजूद रहे। इसके बाद अधिकारियों ने पुखरायां में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.