कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी नेहा ने अकबरपुर मण्डी में मक्का व बाजारा क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण,दिखा सख्त अवतार

जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ दिनांक 18.10.2022 को पूर्वान्ह उप मण्डी स्थल, अकबरपुर में संचालित मक्का/बाजरा क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Story Highlights
  • जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव को साफ-सफाई एवं मण्डी परिसर में शौचालय की व्यवस्था कराये जाने के दिये सख्त निर्देश
  • कृषकों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराये जाने हेतु गॉवों में डुग्गी पिटवाकर, फ्लैक्सी बैनर व पोस्टर आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर कृषकोंं को जागरूक करें : जिलाधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा  :  जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा जिला खाद्य विपणन अधिकारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ दिनांक 18.10.2022 को पूर्वान्ह उप मण्डी स्थल, अकबरपुर में संचालित मक्का/बाजरा क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी एवं मण्डी सचिव, रूरा उपस्थित मिले। केन्द्र पर 02 इलेक्ट्रानिक कॉटा, 01 नमी मापक यन्त्र, बिनोइंग फैन एवं डबल जाली का छलना उपलब्ध है। मण्डी में साफ-सफाई की आवश्यकता है।
मण्डी में साफ-सफाई के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा रोष प्रकट किया गया। मण्डी सचिव को साफ-सफाई एवं मण्डी परिसर में शौचालय की व्यवस्था कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गये। मण्डी स्थित लिंक रोड की मरम्मत का कार्य कराये जाने हेतु मण्डी सचिच को निर्देश दिये गये। केन्द्र पर मक्का एवं बाजरा क्रय सम्बन्धी अभिलेख यथा-निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजिका, मक्का एवं बाजरा रिजेक्शन पंजिका व क्रय तकपट्टी/टी0डी0स्लिप (टी0डी0 स्लिप में ऑनलाईल डिस्पैच नम्बर व ड्राईवर का मोबाइल नम्बर का कालम रखा जायेगा व अनिर्वायतः भरा जायेगा) अनिवार्य रूप से रखे जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही ऑनलाइन क्रय पंजिका, बोरा रजिस्टर, भुगतान विवरण व स्टॉक पंजिका के अद्यवधिक प्रिन्ट आउट निकलवाकर अलग-अलग पत्रावली में सुरक्षित रखे जायें। मण्डी स्थित बन्द दुकानों में मक्का/बाजरा भण्डारण हेतु उपयोग में लाने के निर्देश दिये गये, जिससे खाद्यान्न की गुणवत्ता प्रभावित नहीं होने पाये। कृषकां को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराये जाने हेतु गॉवों में डुग्गी पिटवाकर, समाचार पत्रों के माध्यम से फ्लैक्सी बैनर व पोस्टर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कृषकोंं को जागरूक करने हेतु किया जाये।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2022-23 में बाजरा का समर्थन मूल्य रू0 2350 प्रति कुन्तल एवं मक्का का समर्थन मूल्य रू0 1962 प्रति कु0 है। किसान भाई खाद्य विभाग के पोर्टल बिण्नचण्हवअण्पद पर अपना रजिस्ट्रेशन कराये एवं अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करें। बताया गया कि जनपद में मक्का के 05 क्रय केन्द्र यथा-रसूलाबाद, राजपुर, उप मण्डी स्थल, अकबरपुर, मण्डी स्थल, पुखरायॉ व मण्डी स्थल, झींझक तथा बाजरा खरीद हेतु 04 क्रय केन्द्र यथा-राजपुर, उप मण्डी स्थल, अकबरपुर, मण्डी स्थल, पुखरायॉ व मण्डी स्थल, झींझक खोले गये हैं।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button