“एक उम्मीद” ने भोगनीपुर के गरीबों को दी ठंड से राहत
"एक उम्मीद" जनकल्याण सेवा समिति ने शनिवार को भोगनीपुर क्षेत्र के कई गांवों में कंबल वितरण कर गरीबों और असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाई।

- डॉ. सीता यादव के नेतृत्व में कंबल वितरण अभियान
- भोगनीपुर में "एक उम्मीद" ने गर्म किए गरीबों के दिल
भोगनीपुर। “एक उम्मीद” जनकल्याण सेवा समिति ने शनिवार को भोगनीपुर क्षेत्र के कई गांवों में कंबल वितरण कर गरीबों और असहाय लोगों को ठंड से राहत पहुंचाई। समिति की राष्ट्रीय सचिव दीक्षा यादव के आह्वान पर शुरू किए गए इस अभियान के तहत समिति की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीता यादव के नेतृत्व में टीम ने तारनपुर, बारही, जगम्मनपुर, थनवांपुर, उमराव का पुरवा, मीनापुर और अंगदपुर गांवों में जाकर कंबल वितरित किए।
कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने डॉ. सीता यादव और उनकी टीम को आशीर्वाद दिया। डॉ. सीता यादव ने बताया कि समिति न केवल गरीबों को कंबल बांटती है बल्कि उनके स्वास्थ्य के लिए भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करती है।
समिति के सक्रिय सदस्य शिक्षक महेन्द्र पाल ने कहा, “मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हमें सभी को मिलकर गरीबों की मदद करनी चाहिए।” उन्होंने अन्य समाजसेवी संस्थाओं और समर्थ लोगों से भी इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाने की अपील की।
इस मौके पर उपस्थित थे: सुमित यादव, चरण सिंह यादव, तौफीक मिस्त्री, ऋषभ यादव, बीना यादव और पुनीत सचान।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.