कानपुर देहात, अमन यात्रा। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बा के राजीव नगर मोहाल के पीछे तालाब में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व परिजनों ने जुआ खेलने के दौरान पुलिस ने बचने के चलते तालाब में डूबकर मौत हो जाने का आरोप लगाया और शव नहीं उठने दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय व उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये आर्थिक मदद का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
सर्वेश कुमार कुछ युवकों के साथ तालाब किनारे जुआ खेल रहा था तभी हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार पुखरायां कस्बा के वार्ड न. 2 राजीव नगर निवासी मृतक के बड़े भाई परिजन मौके पर जा पहुंचे और फूलसिंह ने बताया कि बीती 22 अक्टूबर की रात्रि धनतेरस होने के चलते उसका छोटा भाई सर्वेश कुमार कुछ युवकों के साथ तालाब किनारे जुआ खेल रहा था तभी पुलिस चौकी पुखरायां के कुछ सिपाही वहां पहुंच युवक इधर-उधर भाग गये। इस घटना के बाद से ही उसके भाई का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। सभी परिजन करना शुरू कर दिया और इस दौरान उसकी तलाश कर रहे थे। आज एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी स्थानीय लोगों ने मोहल्ले के समीप कर दी।
परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा काटा
किसी तरह परिजनों को शांत स्थित तालाब में एक युवक का शव किया गया और जानकारी मिलने पर उतराता पाया और यह चर्चा जंगल में आग की तरफ फैल गयी।देखते ही देखते मौके पर सौकड़ो लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने तालाब में मिले शव की सर्वेश कुमार पुत्र स्व.रामनाथ (40) के रूप में की। घटना की जानकारी मिलने के बाद चौकी पुखरायां व थाना भोगनीपुर की पुलिस मौके पर पहुँची जिसे देखकर परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
किसी तरह परिजनों को शांत किया गया और जानकारी मिलने पर पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा कुलदीप संखवार, जीतेन्द्र संखवार, पूर्व प्रत्याशी जुनैद पहलवान भी मौके पर जा पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने परिजनों को समझाया बुझाया और जल्द से जल्द पांच लाख रूपये मदद किये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.