नौ जुआरियों को पुलिस ने आठ मोबाइल फोन व रु 23,770 सहित किया गिरफ्तार
थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 09 नफर अभियुक्तगणों को 52 अदद ताश के पत्ते, 08 अदद मोबाइल फोन व कुल 23770/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया।
सिकंदरा, अमन यात्रा : थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 09 नफर अभियुक्तगणों को 52 अदद ताश के पत्ते, 08 अदद मोबाइल फोन व कुल 23770/- रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा 09 नफर जुआरियों को दिनाँक 25.10.2022 को 52 अदद ताश के पत्ते, 08 अदद मोबाइल फोन व कुल 23770/-रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़े- कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, चार घायल
विदित हो कि दिनांक 25.10.2022 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि कस्बा सिकन्दरा क्षेत्र में कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं । इस सूचना को तस्दीक करते हुये पुलिस बल के साथ सम्बन्धित स्थान पर पहुँचकर देखा तो कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें तत्काल कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणों को हिरासत में लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्दरा पर मु0अ0सं0 230/2022 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम 09 नफर अभियुक्तगण 1. दिनेश सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपु देहात 2. मुन्ना उम्र 32 वर्ष निवासी अशोक नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपुर देहात 3. अजीजुल उम्र 38 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपुर देहात 4. सुहेल उम्र 34 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपुर देहात 5. कल्लू उम्र 32 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपुर देहात 6. राकी खान उम्र 28 वर्ष निवासी अन्नानगर गोविन्दपुरा भोपाल हाल पता अशोक नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपुर देहात 7. मोनिस खान उम्र 23 वर्ष निवासी साकिन बुजुर्ग थाना सिकन्दरा कानपुर देहात 8. पुष्पेन्द्र उम्र 30 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपुर देहात 9. गौरव दिक्षित उम्र 32 वर्ष निवासी जवाहर नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा कानपुर देहात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
ये भी पढ़े- रंजिश में धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, दहशत में परिवार ने छोड़ा गांव, मामला दर्ज
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड़ 19600/- रु0 व जामा तलाशी कुल 4170/- रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार पेश किया जायेगा।