कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विश्वविद्यालय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में हुई संपन्न

राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विविद्यालय, कानपुर के अन्तर्गत बैडमिंटन (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम, निकट पुलिस लाइन, माती, अकबरपुर, कानपुर देहात में किया गया।

Story Highlights
  • खेलों को कैरियर के रूप में अपनाना बेहतर विकल्प : विशिष्ट अतिथि

 सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात: राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्विविद्यालय, कानपुर के अन्तर्गत बैडमिंटन (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम, निकट पुलिस लाइन, माती, अकबरपुर, कानपुर देहात में किया गया। सर्वप्रथम प्रतियोगिता में मुख्य अथिति डॉ. संजू, प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात, विशिष्ट अथिति डॉ. आर.पी.सिंह, क्रीड़ा अधिकारी, छत्रपति शाहू जी महाराज, कानपुर, विशिष्ट अथिति प्रो. (डॉ.) नीरज प्रताप सिंह, प्रोफेसर, चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, हेवरा, इटावा, श्री प्रदीप सिंह चौहान, क्रीड़ा अधिकारी, कानपुर देहात तथा कार्यक्रम संयोजक अतुल शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर-शारीरि क शिक्षा, राजकीय महाविद्यालय, अकबरपुर, कानपुर देहात द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं गीतांजलि, यशवी, रश्मी, शैलजा एवं शबाना द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

photo 14 1 6

ये भी पढ़े-   हनुमंत विहार थाने में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई दिवाली

कार्यक्रम के शुभारम्भ में विशिष्ट अथिति आर.पी.सिंह ने अपने उद्बोधन में खेलो को कॅरिअर के रूप में अपनाने का बेहतर विकल्प बताया यह भी कहा कि खेल नियमित रूप से मनोरंजन एवं शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने का अच्छा साधन है। विशिष्ट अथिति, विशिष्ट अथिति नीरज प्रताप सिंह ने अपने उध्बोधन में खेल के नियमो की विस्तृत जानकारी दी, कार्यक्रम की मुख्य अथिति डॉ. संजू के द्वारा प्रथम बार महाविद्यालय में प्रथम बार यह प्रतियोगिता कराने का सौभाग्य प्राप्त होने पर विश्विविद्यालय को कृतज्ञता ज्ञापित की एवं अतुल शर्मा कार्यक्रम संयोजक को धन्यवाद देते हुए उनकी हौसलाफजाई की साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी दिनांक 04-11-2022 को फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन इसी स्टेडियम में सम्पन्न होगी।

ये भी पढ़े-  तकनीकी सपोर्ट के लिए बीआरसी में रखें जायेंगे क्वालिटी कोऑर्डिनेटर

इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय से जिसमें कानपुर से डी.ए.वी. कॉलेज, पी.पी.एन. कॉलेज, क्राइसचर्च कॉलेज, बंशी कॉलेज, सी.एस. जे.एम.विश्वविद्यालय, कानपुर , बी.एन.डी.कॉलेज, अर्मापुर पी.जी.कॉलेज, पुरुषोत्तम श्री राम कॉलेज, जागरण कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, सिग्मा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, इटावा जनपद से चौधरी चरण सिंह कॉलेज हेवरा, औरैया जनपद से तिलक महाविद्यालय, जी.एस. लॉ.कॉलेज, सुमन रानी इंस्टिट्यूट, रायबरेली जनपद से फ़िरोज़ गांधी कॉलेज, कनौज जनपद से नेहरू कॉलेज छिबरामऊ कुल 20 कॉलेज की टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

photo 13 1 8

ये भी पढ़े-  कांटों भरी है जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती की डगर, तीन बाधाओं को दूर करने के बाद ही मिल सकेगा नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम संयोजक अतुल शर्मा ने प्रतिभागियों को मैत्रीभाव से खेलने की शपथ दिलाई साथ ही आपने अपने उद्बोधन में खेलों की महत्वता बताई तथा कहा कि खेल चरित्र और अनुशासन को भी बनाये रखने में भी काफी सहायक होता है।


इस प्रतियोगिता में डी.ए.वी.कॉलेज, कानपुर (विजेता) रहा। जिनके खिलाड़ियों के नाम अनुज कुमार गौतम, अभय वर्मा, गौरव राजवंशी, मानस सविता है।

photo 16 1 5


चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय, हैवरा, इटावा (उपविजेता) रहा। जिनके खिलाड़ियों का नाम पराग मिश्रा, कृष्णा वर्मा, हासिम है।


कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अर्चना गौर एवं डॉ. नीलम मौर्या द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक अतुल शर्मा द्वारा किया गया।


इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक श्रीमती मीनू राजवंशी, डॉ. हरिओम दिवाकर, डॉ. निधि धवन, डॉ. अनु बागड़ी हरिशंकर, अरविंद तथा छात्र-छात्राएं पूजा देवी, अभिषेक यादव, आकाश, वंश, सतीश उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button