उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना के तीन वांछित अभियुक्तों को चोरी के माल सहित दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित 03 अभियुक्तों राजीव कुमार पुत्र हरी बाबू वर्मा निवासी बडे सेन्ट पॉल स्कूल के पीछे निधौली रोड थाना कोतवाली देहात,रितेश पुत्र बांकेलाल और रोहित कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासीगण अम्बेडकर नगर थाना कोतवाली नगर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
अमन यात्रा ,एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित 03 अभियुक्तों राजीव कुमार पुत्र हरी बाबू वर्मा निवासी बडे सेन्ट पॉल स्कूल के पीछे निधौली रोड थाना कोतवाली देहात,रितेश पुत्र बांकेलाल और रोहित कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासीगण अम्बेडकर नगर थाना कोतवाली नगर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार सागर कम्पलेक्स बस स्टैण्ड पर स्थित कोल्ड ड्रिंक की दुकान से कोल्ड ड्रिंक व मिठाई के डिब्बे व अन्य समान चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध में वांछित 03 अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इन अभियुक्तों के पास से एक लीटर थम्सअप 03 बोतल,750ml कोक 03 बोतल,एक ली0 स्प्राइट 02 बोतल,750ml स्प्राइट 04 बोतल, 600ml फिज़ 02 बोतल,160ml फिज 14 बोतल,250 ml स्टिग 10 बोतल, 250ml थमस अप 08 बोतल, 250 ml कोक 04 बोतल, 300ml फ्रूटी 04 बोतल, 250 mlफेटा 03 बोतल, 250ml स्प्राइट 03 बोतल,750ml फेंटा 02 बोतल, फ्रुटी पाउच 07, 180ml थसअप कैन 06 बोतल बरामद की गई हैं।