उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
एसएसपी के निर्देशन में चला संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान
जनपद में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

एटा (दीपक दीक्षित)। वहीं प्रत्येक थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग हेतु थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना के तीन वांछित अभियुक्तों को चोरी के माल सहित दबोचा
इसी क्रम में एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देश पर कोतवाली नगर प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह एवं पटियाली गेट चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर ने गुरुवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत एटा गंजडुंडवारा मार्ग पर बाईपास पुल के समीप संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों को चेक करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल साथ में मौजूद रहा और प्रत्येक दो पहिया, चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई।
आपको बता दें कोतवाली नगर प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह लगातार सक्रिय रहते हैं और अपने क्षेत्र में प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर गड़ाए रहते हैं। इसी के चलते गुरुवार को उन्होंने पटियाली गेट चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर को साथ लेकर के संदिग्ध व्यक्ति और वाहन हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.