औरैयाउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
डीएम ने बनारसीदास मोहल्ले में पहुंच कर मृतका के पिता को सौंपी सहायता राशि
दीपावली के दिन आतिशबाजी चलाते समय राकेट पेट में घुसने से हुई बालिका की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने मानवीय संवेदना दिखाई है।
- पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस
औरैया,अमन यात्रा। दीपावली के दिन आतिशबाजी चलाते समय राकेट पेट में घुसने से हुई बालिका की मौत के मामले में जिला प्रशासन ने मानवीय संवेदना दिखाई है। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित व उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह के साथ मृतका के घर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुये अपने स्तर से 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
ये भी पढ़े- जलालपुर गांव में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्दगी का कोई मूल्य नहीं होता है. सौम्या की आकस्मिक मौत से जिला प्रशासन काफी दुखी है। जैसे ही उन्हें सौम्या के निधन की खबर मिली वैसे ही अपने निजी संसाधनों से यह राशि जुटाकर सहायता के रूप में प्रदान कर रहा हूं। जिलाधिकारी ने मृतका के पिता जितेन्द्र से सौम्या की मौत व परिवार की अन्य स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सौम्या की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।