औरैयाउत्तरप्रदेश
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ
रुरुगंज क्षेत्र के गांव विशुनपुर में पांडरी बाबा मंदिर के पास गुरुवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।

- झूठ कितना ही शक्तिशाली क्यों ना हो, लेकिन जीत अंत में सत्य की होती है :आचार्य
रुरुगंज,औरैया,अमन यात्रा । रुरुगंज क्षेत्र के गांव विशुनपुर में पांडरी बाबा मंदिर के पास गुरुवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक कथा श्रद्धेय मनोज अवस्थी ने कहा कि प्रभु का सुमिरन मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। विशुनपुर से शुरू हुई कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में परीक्षित व महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी।
बैंड बाजों की धुनों के साथ चल रही महिलाएं भजन कीर्तन भी कर रही थी। कलश यात्रा के कथा स्थल पहुंचने के बाद पंडित आशीष शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं समाज सुधारक कथा श्रद्धेय मनोज अवस्थी ने कहा कि सत्य के मार्ग पर चल कर ही हम प्रभु को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि झूठ कितना ही बलशाली क्यों न हो अंत में जीत सत्य की ही होती है। उन्होंने भागवत कथा के दौरान असत्य पर सत्य की विजय के कई उदाहरण दिये।
उन्होने श्रद्धालुओं से कहा कि प्रभु का नाम जपने से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। कथा संरक्षक श्याम बाबू दीक्षित ने लोगों से भागवत कथा का आनंद लेने को कहा। इस दौरान परीक्षित उमेश दीक्षित पत्नी संगीत, संतोष दीक्षित, आदेश कुमार, अवधेश कुमार, शैलेंद्र दीक्षित, ओमजी दीक्षित श्रद्धालु महिलाएं मौजूद रहीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.