G-4NBN9P2G16
एटा

धूमधाम से मनाया गया एटा प्रेस क्लब का 12वां स्थापना दिवस

जनपद में एटा प्रेस क्लब का 12 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री कारागार धर्मवीर प्रजापति, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, एटा सांसद राजवीर सिंह "राजू भैया", लायंस क्लब इंटरनेशनल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह चौहान, सदर विधायक विपिन वर्मा "डेविड" और निवर्तमान विधायक ममतेश शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन सहित तमाम नेतागण वरिष्ठ पत्रकार बंधु इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

दीपक दीक्षित , एटा। जनपद में एटा प्रेस क्लब का 12 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री कारागार धर्मवीर प्रजापति, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, एटा सांसद राजवीर सिंह “राजू भैया”, लायंस क्लब इंटरनेशनल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह चौहान, सदर विधायक विपिन वर्मा “डेविड” और निवर्तमान विधायक ममतेश शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन सहित तमाम नेतागण वरिष्ठ पत्रकार बंधु इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार “सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास” के साथ कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार का ध्यान तीन विशेष परियोजनाओं पर है जिनमें से पहली है सुरक्षा, दूसरी है विद्युत व्यवस्थाएं और तीसरी है संचार की व्यवस्थाएं। उन्होंने कहा कि हम सेफ्टी, इलेक्ट्रिसिटी और कनेक्टिविटी पर विशेष काम कर रहे हैं। जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाली है तब से प्रदेश व देश दोनों ही प्रगति के पथ पर चल रहे हैं। चारों तरफ विकास तेज रफ्तार के साथ हो रहा है।

ये भी पढ़े-  यूनिटी रन में प्रतिभाग करने का मौका सभी के लिए : जिला क्रीड़ा अधिकारी

सुरक्षा की बात करें तो उत्तर प्रदेश में जहां भाजपा की सरकार बनने से पहले सपा सरकार में जंगलराज था। एटा की ही बात करें तो यहां भू माफिया हावी थे, कहावत थी एटा के बारे में “बना मकान तुम्हारा, खाली प्लॉट हमारा” कह कर के भूमाफिया कब्जा कर लेते थे। जंगलराज को खत्म करते हुए योगी सरकार में भू माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है और बाबा का बुलडोजर लगातार गरज रहा है। जिसके चलते या तो अपराधी प्रदेश छोड़ गए हैं या फिर दुनियां ही छोड़ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि हर गांव के अंतिम मकान में रहने वाली दलित, शोषित, वंचित, गरीब, पिछड़े व्यक्ति तक न्याय और विकास पहुंचे जो कि अब सार्थक हो रहा है।

इलेक्ट्रिसिटी यानी विद्युत व्यवस्था की बात करें तो अन्य सरकारों में जहां विशेष जनपदों में अधिक विद्युत आपूर्ति की जाती थी और अन्य जनपदों को विद्युत की आपूर्ति कम की जाती थी। ऐसा भाजपा की सरकार में नहीं है और पूरे उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों को समान रूप से बिजली का वितरण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह जी के देहावसान के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ द्वारा उनकी याद में विशेष रुप से कल्याण पथ प्रकाश नाम की योजना चलाई जा रही है। जिससे प्रत्येक जनपद के फुटपाथ पर विद्युतीकरण कर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। जिसके चलते स्वर्गीय कल्याण सिंह जी का नाम हमेशा अमर रहेगा।

ये भी पढ़े-  बीएसए को देना होगा जर्जर स्कूल भवनों में पढ़ाई न होने का प्रमाणपत्र

हमारी सरकार द्वारा कनेक्टिविटी के मामले में पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5G परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है जल्द ही पूरे देश में 5जी की व्यवस्था देखने को मिलेंगी। सरकार किसानों के हित में जल्द ही एक अच्छी योजना ला रही है, जिसके तहत हम गौ पालन करने वाले किसानों और पशुपालकों से गाय का गोबर दो रुपए प्रति किलो खरीदेंगे और उससे गोबर गैस उत्पादन किया जाएगा, जो कि किसानों की आय दोगुनी करने में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।

एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने बताया कि जहां पहले एटा को भू माफियाओं का क्षेत्र और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था। वहीं अब एटा में विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए बुलंदियों को छू रहा है। एटा में मेडिकल 11कॉलेज का कार्य प्रगति पर है, विद्युत उत्पादन के लिए प्रदेश की लगभग सबसे बड़ी परियोजना जवाहर तापीय विद्युत परियोजना अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही एटा को और भी कई नई सौगातें मिलने वाली हैं। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि पत्रकारिता करना बड़ा ही चुनौतीपूर्ण कार्य है। यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और हमारे पत्रकार बंधु हमें भी कुछ ना कुछ समय समय पर सिखाते रहते हैं। जिससे हम कुछ नया सीख कर के अपने क्षेत्र में विकास करने का प्रयास करते हैं।

ये भी पढ़े-   जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन भव्यता से पूर्ण किया जाए : सौम्या पांडेय

कार्यक्रम का आयोजन एटा प्रेस क्लब द्वारा किया गया था। जिसमें प्रमुख रुप से देवेश पाल सिंह वरिष्ठ पत्रकार आज तक, संतोष पचौरी टीवी9 भारतवर्ष, संजीव गुप्ता भारत समाचार, मयंक पचौरी नवभारत टाइम्स, आरबी दुबे रिपब्लिक भारत,हर्ष दुबे, मोहसिन रशीद, मोहम्मद बारिश, आशू खान, केपी सिंह सहित तमाम पत्रकार बंधुओं का विशेष योगदान रहा। इस दौरान न्यूज़18 के पूर्व हेड राजस्थान, चौथी दुनिया के संपादक, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह, जेल अधीक्षक अमित चौधरी, एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और सैकड़ों की संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकार बंधु मौजूद रहे। सभी विशिष्ट अतिथियों और पत्रकार बंधुओं का प्रतीक चिन्ह देकर तथा पटका पहनाकर सम्मान किया गया।

 

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

2 minutes ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

25 minutes ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

30 minutes ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

33 minutes ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

59 minutes ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

1 hour ago

This website uses cookies.