G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

जीवन अमूल्य है और इसकी रक्षा सभी का मूल कर्तव्य

आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में अकबरपुर चौराहा स्थित पार्क में आयोजित "यातायात माह नवम्बर 2022" के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता व छात्र छात्राओं को जागरूक कर सुरक्षित यातायात हेतु शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है और इस की रक्षा करना हमारा मूल कर्तव्य है।

सुशील त्रिवेदी ,कानपुर देहात। आज जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में अकबरपुर चौराहा स्थित पार्क में आयोजित “यातायात माह नवम्बर 2022” के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता व छात्र छात्राओं को जागरूक कर सुरक्षित यातायात हेतु शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है और इस की रक्षा करना हमारा मूल कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि दुनिया खूबसूरत है और यह तबतक ख़ूबसूरत रहती है जबतक हम स्वस्थ हैं और यदि अप्रीय दुर्घटना के चलते किसी आपसी को तकलीफ होती है तो यह नरक के समान प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि सभी को जानकर आश्चर्य होगा कि जितनी मृत्यु विभिन्न बीमारियों से अभी तक हुई हैं उससे ज्यादा मृत्यु रोड एक्सीडेंट से होती है। उन्होंने सभी को हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के फायदे बताए तथा चलाने वाले के साथ ही पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करना चाहिए का संदेश भी दिया।

उन्होने अपने साथ गठित एक घटना में आयी चोट का उदाहरण देते हुए बताया कि सभी बच्चों को भी सावधानी बर्तते हुए साईकल हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी को संदेश देते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट का प्रमुख कारण ओवर स्पीडिंग है। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि बहादुरी कम समय में किसी स्थल तक पहुंचने में नहीं है बल्कि समय से पूर्व प्रस्थान कर अपने गंतव्य तक पहुंचना ही सच्ची बहादुरी है। उन्होंने कहा की प्रदेश में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए यातायात नियमों का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है जिससे आप तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा एवं परिवार एवं राष्ट्र की होने वाली क्षति भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों से उनके परिवार की छाती तो होती ही है साथ ही राष्ट्र के भी क्षति होती है अतः सभी जनमानस यातायात नियमों को पढ़ें व उसका अनुश्रवण भी सुनिश्चित करें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनीति ने भी यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम यातायात नियमों से सभी को अवगत कराने हेतु रखा गया है इस कार्यक्रम के दौरान पूरे माह में विद्यालयों में बच्चों एवं उनके अभिभावकों को यातायात नियमों से अवगत कराने हेतु संचालित किया जा रहा है इस दौरान जगह जगह पर वाहन चालकों  को ब्रीथ एनालाइजर, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के उपयोग करने हेतु चेक किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया की सभी नागरिक यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए समाज में अपनी अहम भूमिका निभाए।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरि झंडी दिखा कर जन जागरूकता हेतु वैन को रवाना किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, यातायात निरीक्षक शिव कांत शुक्ला, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा एवं क्षत्राधिकारी यातायात प्रभात कुमार, जनसामान्य सहित विद्यालाय में अध्यनरत छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

राजकीय बालिका गृहों में एचपीवी वैक्सीन से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान*

कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More

1 hour ago

पदोन्नति और समायोजन के संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी

राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More

2 hours ago

कानपुर देहात में युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,भेजा गया अस्पताल

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More

2 hours ago

हॉली क्रॉस मिशन स्कूल में आज हुआ हिंदी दिवस का आयोजन

पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More

2 hours ago

रसूलाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में बंबी में मिला युवक का शव,फैली सनसनी

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More

2 hours ago

यूपी में शीर्ष स्तर पर कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More

2 hours ago

This website uses cookies.