अमन यात्रा, झींझक : ब्लाक संसाधन परिसर में झींझक ब्लाक की खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दौड़ में शानू व रिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया। विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया। 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कलिका के शानू ने पहला व रामपुर टप्पेवान के राज ने दूसरा स्थान पाया। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में खम्हला की रिया पाल ने पहला व कृपालपुर की फिजा बानो ने दूसरा स्थान पाया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में रामपुर टप्पेवान के राज ने पहला व पिलख के शिवा ने दूसरा स्थान पाया।
प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में मुंडेरा किन्नर सिंह की शालनी ने पहला सुनाथा की प्रियंका ने दूसरा स्थान पाया। प्राथमिक वर्ग बालक खो खो में मुंडेरा किन्नर सिंह ने पहला व खम्हला ने दूसरा स्थान पाया प्राथमिक बालिका वर्ग खो खो में जिनई की टीम ने पहला व मुंडेरा किन्नर सिंह ने दूसरा स्थान द्वितीय स्थान पाया।
जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में जूनियर खमहला के अनुराग ने पहला व जूनियर शाहपुर जोगीडेरा के शशिकांत नाथ ने दूसरा स्थान पाया। 100मीटर बालिका में जूनियर रामपुर टप्पेवान की प्रतिमा ने पहला व जूनियर झींझक की वैष्णवी ने द्वतीय स्थान पाया।
जूनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में जैतीपुर के विशाल ने पहला व परजनी के रजनीश ने दूसरा स्थान पाया जूनियर बालिका व चीन 200मीटर दौड़ में सुनाथा की सुप्रिय ने पहला व झींझक की करिश्म ने दूसरा स्थान पाया जूनियर स्तर बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ में रानेपुर के साजन ने पहला व जैतीपुर के अनुराग ने दूसरा स्थान पाया। जूनियर स्तर बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में सुनाथा की सुप्रिया ने पहला व जिनई की रजनी ने दूसरा स्थान पाया।
सभी विजेताओं का खंड शिक्षाधिकारी झींझक ने उत्साहवर्धन किया व पुरस्कार वितरित किए गए। इस दौरान नरेंद्र यादव दीवान सिंह, नरेंद्र पंकज गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, विशाल दुबे, आदित्य गौतम, विकास सिंघल, महाराज सिंह, सुभाष यादव, योगेंद्र सेंगर, अनिल कुशवाहा, महेंद्र सिंह, अखिलेश चतुर्वेदी, बलराम संखवार, विजय शर्मा, मंजीत सिंह मौजूद रहे।
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट…
प्रयागराज, दिनांक 14 दिसंबरl प्रयागराज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के…
कानपुर देहात: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारत में चुनावों में पारंपरिक मतपत्र प्रणाली…
प्रयागराजl जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46वां जन्मदिन आज अलोपी बाग रामलीला…
प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में…
This website uses cookies.