अमन यात्रा ,कानपुर देहात। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद के मूसानगर क्षेत्र में भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने आज दिनांक 2 नवंबर 2022 को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने जो कमियां है उन्हें दुरुस्त करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, इसी के दृष्टिगत उन्होंने सर्वप्रथम निर्माणाधीन नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी कार्यालय मूसानगर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित कारदायी संस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मूसानगर को निर्देशित किया कि कार्यालय के निर्माण कार्य में जो कार्य अभी अपूर्ण है, उसे शीघ्र पूर्ण करें, साफ सफाई दुरुस्त कराएं, इसके पश्चात उन्होंने संचालित कार्यालय अधिकारी नगर पंचायत कुशीनगर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी नगर पंचायत मूसानगर को निर्देशित किया कि समस्त पत्रावली व्यस्त रहें तथा साफ-सफाई भी रहे किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए ।
इसके पश्चात उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, तालाब आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई एवं बैरी कैटिंग दुरुस्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है उसे शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पादों के स्टाल लगाए जाने हेतु संपूर्ण तैयारी पहले से ही दुरुस्त कर ले, उन्होंने कहा कि देहाती मार्ट का अच्छे से प्रदर्शन किया जाए। इसके पश्चात उन्होंने पानी की टंकी हेतु भूमि पूजन हेतु स्थल पर पहुंचकर भ्रमण किया भ्रमण के दौरान उन्होंने संपूर्ण व्यवस्था दुरुस्त करने के उपस्थित जेई जल निगम को निर्देशित किया।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.