खेलों से देश की प्रगति निश्चित : मनोज कुमार सिंह
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात के निर्देश पर जनपद में पूरे जनपद में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज खंड शिक्षा अधिकारी रसूलाबाद मनोज कुमार सिंह पटेल ने विकास खंड क्षेत्र के न्याय पंचायत नैला में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कर शुभारंभ किया।
- नैला न्याय पंचायत में संपन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता
- खण्ड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने विजयी छात्र छात्राओ को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया
अमन यात्रा , रसूलाबाद । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात के निर्देश पर जनपद में पूरे जनपद में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज खंड शिक्षा अधिकारी रसूलाबाद मनोज कुमार सिंह पटेल ने विकास खंड क्षेत्र के न्याय पंचायत नैला में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। जहां परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं खण्ड शिक्षाधिकारी व वरिष्ठ शिक्षक मदन मोहन पाठक ने विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार पाकर विजयी बच्चों का मनोबल बढ़ गया और उनमें खुशी की लहर दौड़ गई।
ये भी पढ़े- आलू से भरा ट्रक सड़क पर खड़े ट्राले से टकराया, ट्रक ड्राइवर की मौत, एक रेफर
प्रतियोगिता का समापन वरिष्ठ शिक्षक मदन मोहन पाठक के द्वारा किया गया। बताते चलें कि न्याय पंचायत स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को ब्लॉक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने बाद जिला स्तर पर बच्चों को खेलने का मौका मिलेगा। इसको लेकर न्याय पंचायत स्तर पर जगह-जगह खेलकूद प्रतियोगिताएं हो रही हैं। खण्ड शिक्षाधिकारी मनोज कुमार सिंह पटेल ने कहा कि खेल से प्रदेश व देश की प्रगति निश्चित है खेलो से बच्चो में निखार आता है।
ये भी पढ़े- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सलिल द्विवेदी, सूरजपाल सिंह, एम पी सिंह, नरेन्द्र कुमार, राहुल वर्मा, अक्षय, श्रुति,प्रेम कुमारी, प्रदीप कुमार, सौरभ, मयंक मिश्रा, आशीष द्विवेदी, गौरव सिंह, अकित मिश्रा,प्रवीण अवस्थी, विनोद कुमार, राम नरेश सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।