अज्ञात कारणों से आग लगने से बाल विकास कार्यालय में सम्पूर्ण वस्तुएं सहित कागज जल कर राख
धाता ब्लॉक परिसर में स्थित बाल विकास कार्यालय में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से आफिस में लगा कम्प्यूटर इनवर्टर बैटरी मेज कुर्सी आदि के अलावा रखे कागज जल कर राख हो गये।

अमन यात्रा , फतेहपुर। धाता ब्लॉक परिसर में स्थित बाल विकास कार्यालय में शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लगने से आफिस में लगा कम्प्यूटर इनवर्टर बैटरी मेज कुर्सी आदि के अलावा रखे कागज जल कर राख हो गये। बाल विकास कार्यालय के कर्मचारी शनिवार को सुबह 10 बजे पहुंचे तो देखा दरवाजा एवं खिड़की से धुआँ के चलते दीवाल काली देख धाता थाना में सूचना दी गयी पुलिस के आने पर दरवाजा का ताला खोलवा कर मौका मुआयना किया जिसमें आंगनबाडी से सम्बन्धित आने जाने वाली रिपोर्ट फाइलें व कम्प्यूटर डाटा आदि उपकरण पूरी तरह जल गये थे सीडीपीओ आशीष कुमार पाण्डेय तहसील दिवस में होने के कारण कार्यालय में तैनात लिपिक नूर अहमद आदि की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है।
ये भी पढ़े- एमडीएम वितरण प्रत्येक दशा में मध्यावकाश अवधि में ही कराए, नहीं तो होगी करवाई : रिद्धि पाण्डेय
थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया जांच करने पर पाया गया रोशनदान में कागज लगा था उसी के बीच से बिजली का तार शार्ट कर गया जिसकी चिंनगारी से कागज से आग पकड कर नीचे रखे कागज के द्वारा कम्प्यूटर आदि में भी आग लगने से पूरी तरह से जल कर राख हो गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.