जमीन को लेकर रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की दिनदहाड़े गमछे से गला कसकर हत्या, बहू ने लगाया जेठ पर ससुर की हत्या का आरोप,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात में जमीन न मिलने की खुन्नस में बड़े पुत्र ने दरोगा पद से रिटायर्ड 72 वर्षीय पिता की सोमवार को गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में जमीन न मिलने की खुन्नस में बड़े पुत्र ने दरोगा पद से रिटायर्ड 72 वर्षीय पिता की सोमवार को गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामला कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के भरतौली गांव का है।यहां के रहने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर खुशीराम की छोटी बहू प्रेमलता ने बताया कि उसके पति प्रमोद कुमार का देहांत हो चुका है।
ससुर खुशीराम उसके साथ ही मूसानगर के मंडी समिति स्थित मकान में रहते थे।सोमवार की सुबह वह गांव में वोट डालने की बात कहकर घर से निकल गए थे।दोपहर बाद गांव से फोन के जरिए उन्हें सूचना मिली कि ससुर का शव गौशाला के पास पड़ा है।घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।बहू प्रेमलता के मुताबिक खेती को लेकर अक्सर बड़े पुत्र हेमंत से अनबन चल रही थी।सोमवार को खेती बेचने को लेकर गांव वाले घर में आपस में विवाद हो गया था।
जमीन न मिलने के खुन्नस को लेकर गांव से वोट डालकर वापस मूसानगर लौटते समय गौशाला के पास जेठ हेमंत कुमार ने ससुर की गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि प्रथम दृष्ट्या जमीन को लेकर हत्या की बात सामने आई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.