बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों की नियुक्तियों में की गई गड़बड़ी की होगी जांच
बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों की नियुक्तियों में शिकायतों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिन प्रकरणों में एक से अधिक आश्रितों की नियुक्ति की बात सामने आ रही है उनके फोरेंसिक ऑडिट के भी निर्देश दिए गए हैं।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग में मृतक आश्रितों की नियुक्तियों में शिकायतों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिन प्रकरणों में एक से अधिक आश्रितों की नियुक्ति की बात सामने आ रही है उनके फोरेंसिक ऑडिट के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े- दिल्ली सरकार ने सभी राज्यों को शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए कर दिया मजबूर
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी बीएसए को पत्र भेजा है। मृतक आश्रित नियुक्ति के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कार्मिक (जो स्नातक उत्तीर्ण) के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव भी भेजने को कहा गया है। साथ ही मृतक आश्रित में नियुक्त कर्मचारियों का सेवा संबंधी ब्योरा प्रेरणा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि पत्र प्राप्त हुआ है जल्द ही सूचना निदेशालय को भेज दी जाएगी।