श्रीमद् भागवत कथा के समापन उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन
अब्दुल कलाम नगर पुखरायां में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिस पर हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें आशीर्वाद प्राप्त किया पिता स्वर्गीय राम सजीवन यादव भाई भाभी स्वर्गीय बृजेंद्र यादव सिद्धू स्वर्गीय अरुण यादव निवासी गोपालपुर की इस समिति अखंड विश्राम गायन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने पर कलश यात्रा कथा प्रारंभ 4 नवंबर 2022 शुक्रवार से शुरू हुई थी.

- अमृतवाणी वर्षा से कथा वाचक विशाखा सखी ने किया आमजन को मंत्रमुग्ध
सुनीत श्रीवास्तव , पुखरायां : अब्दुल कलाम नगर पुखरायां में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिस पर हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें आशीर्वाद प्राप्त किया. पिता स्वर्गीय राम सजीवन यादव, भाई – भाभी स्वर्गीय बृजेंद्र यादव सिद्धू स्वर्गीय अरुण यादव निवासी गोपालपुर की इस समिति अखंड विश्राम गायन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने पर कलश यात्रा कथा प्रारंभ 4 नवंबर 2022 शुक्रवार से शुरू हुई थी.
जिस पर अमृतवाणी वर्षा से कथा वाचिका पूज्य देवी विशाखा सखी ने मंत्रमुग्ध कर दिया कथा का विराम 10 नवंबर 2022 गुरुवार को हुआ इसके पश्चात 11 नवंबर 2022 शुक्रवार को हवन के बाद भंडारा किया गया। इस मौके पर यजमान श्रीमती विद्यावती, मनफूल सिंह यादव, रामस्वरूप को परीक्षित गुड्डू यादव, देवेंद्र सिंह यादव फौजी, राज सिंह वासुदेव, प्रताप सिंह, भारत सिंह, जगमोहन सिंह आर्मी, राजेश महेंद्र सिंह आर्मी, कमला देवी, भगवती देवी, बृजेंद्र जितेंद्र, संदीप कुमार, ग्राम प्रधान प्रिंस यादव, प्रांशु यादव, प्रतीक यादव, अवनी यादव, जिशानी यादव, सत्येन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल गोपालपुर, अमरेन्द्र यादव एसआई कनाट प्लैस दिल्ली आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.