कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन

  भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अन्तर्गत देश के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत एवं ड्रापआउट 10 से 17 आयु वर्ग के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास हेतु शोध पत्र एवं प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य कराया जाता है।

Story Highlights
  • निर्णायक मण्डल द्वारा जूनियर वर्ग में अंशिका गुप्ता व दिव्या यादव, ब्राइट एंजिल्स इण्टर कालेज अकबरपुर इसी प्रकार सीनियर वर्ग में अन्तरा शुक्ला, राजकीय बा0इ0का0 पुखरायां(ग्रुप लीडर) तथा शिवानी, राजकीय बालिका इ0का0 पुखरायां(ग्रुप सदस्य) व श्रेया गुप्ता, ब्राइट एंजिल्स इण्टर कालेज अकबरपुर को चयनित किया गया.

अमन यात्रा, कानपुर देहात।  भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अन्तर्गत देश के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत एवं ड्रापआउट 10 से 17 आयु वर्ग के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास हेतु शोध पत्र एवं प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य कराया जाता है। इसी क्रम में शिक्षा निदेशक(मा0) उ0प्र0 लखनऊ के आदेश, डीआईओएस अरबिन्द कुमार द्विवेदी के निर्देशन एवं रिद्धी पाण्डेय बीएसए कानपुर देहात के मार्गदशन एवं जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात के सक्रिय सहयोग से जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन पं0 चन्द्रिका प्रसाद इण्टर कालेज भुगनियांपुर कानपुर देहात में सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों से चयनित होकर आये बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रतिभा शुक्ला, मा0 राज्यमंत्री, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 सरकार ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया, साथ ही डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी, प्राचार्य अकबरपुर महाविद्यालय डा0 ए0सी0 पाण्डेय, प्राचार्य द जैन वल्र्ड स्कूल साधना पाण्डेय, प्रधानाचार्य रमाकान्त तिवारी, डा0 सरस कुमार तिवारी, अनुपम द्विवेदी, श्रवण कुमार झा द्वारा भी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसमें प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय डा0 रामनरेश त्रिपाठी, प्रधानाचार्य डा0 योगेश मिश्रा एवं आचार्य दुर्गेश द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया।

ये भी पढ़े-  नगर निकाय चुनाव के संबंध में संगठन के जिम्मेदारों ने जिला कार्यालय में की बैठक

मुख्य अतिथि के मंच पर पहुंचते ही डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी, बीएसए रिद्धी पाण्डेय एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकान्त तिवारी द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मंच पर डीआईओएस अरबिन्द द्विवेदी द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया साथ ही बीएसए रिद्धी पाण्डेय द्वारा साल भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं डीआईओएस, बीएसए, निर्णायक मण्डल के सदस्यों तथा संचालक अनूप सचान का बैज अलंकरण जिला विज्ञान क्लब की टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा0 शुभा तिवारी द्वारा सरस्वती बंदना की सुन्दर प्रस्तुती दी गयी एवं अकबरपुर इण्टर कालेज की छात्रा साजिया द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

 ये भी पढ़े-   कानपुर देहात का नाम ग्रेटर कानपुर किए जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी ने मांगी आख्या 

निर्णायक मण्डल के सदस्य डा0 मुकेश चन्द्र द्विवेदी, डा0 विवेक प्रताप, डा0 अनुराग सिंह कुशवाहा, डा0 रवीन्द्र चतुर्वेदी, डा0 अभिनव सिंह एवं डा0 विकास मिश्रा ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट को सुना तथा प्रोजेक्ट सेे सम्बन्धित बच्चों की वैज्ञानिक सोच को परखा। कार्यक्रम में बच्चों का हौसला बढाने के लिये मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला ने बच्चों के टेबुल पर जाकर उनके शोध पत्र एवं प्रोजेक्ट के बारे में सवाल जवाब किये। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राज्य मंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भारत सरकार की युवा वैज्ञानिकों को खोजने एवं उन्हें समाज के लिए नये वैज्ञानिक के रूप में पहचान दिलाने की महात्वाकांक्षी योजना है। मैं प्रदेश के कई जनपदों का दौरा करते हुये शिक्षा के स्तर को देखा और यह पाया कि जनपद कानपुर देहात के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी दिखाई नहीं पड़ती। जो कि जनपद के शिक्षाधिकारियों की कार्यकुशलता एवं कुशल नेतृत्व का परिचायक है। साथ ही कार्यक्रम के सुन्दर आयोजन के लिये जिला विज्ञान क्लब की टीम एवं आयोजक विद्यालय की भी प्रसंशा की गयी।

ये भी पढ़े-  सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में मनाया गया बाढ़ आपदा प्रबंधन पखवाडा

राज्यमंत्री द्वारा जिला स्तर से राज्य स्तर के लिये चयनित होनहारों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागी बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर अन्त में राज्यमंत्री के साथ सामूहिक फोटो कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम के सुन्दर संचालन के लिये अनूप सचान को राज्यमंत्री द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा जूनियर वर्ग में अंशिका गुप्ता व दिव्या यादव, ब्राइट एंजिल्स इण्टर कालेज अकबरपुर इसी प्रकार सीनियर वर्ग में अन्तरा शुक्ला, राजकीय बा0इ0का0 पुखरायां(ग्रुप लीडर) तथा शिवानी, राजकीय बालिका इ0का0 पुखरायां(ग्रुप सदस्य) व श्रेया गुप्ता, ब्राइट एंजिल्स इण्टर कालेज अकबरपुर को चयनित किया गया, जो अब जनपद कानपुर देहात की ओर से राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए तैयारी में जुटेंगे।

ये भी पढ़े-  मंडी में लगा इलेक्ट्रॉनिक कांटा खराब होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ी

कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक धर्मेश द्विवेदी एवं टीम के सदस्य संध्या राजपूत, ओमप्रकाश पटेल, दीपक द्विवेदी, प्रदीप यादव, अनुराग शुक्ला, अमरजीत गुप्ता, सुशील कुमार, नीलिमा सिंह, मीनाक्षी शुक्ला, महराज सिंह एवं कार्यक्रम समन्वयक जगबीर सिंह, परिषदीय विद्यालयों से रीना कटियार, अंकिता द्विवेदी, आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकान्त तिवारी व शिक्षक मनोज तिवारी, लाल सिंह, नीरज तिवारी, सुशील पाण्डेय, श्यामसितारे शुक्ला, अजीत कुमार, प्रमोद शर्मा, दीपक कमल आदि का विशष योगदान रहा।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button