अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती
अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा लोगों को संबोधित भी किया गया।

- कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम वित्त जेपी गुप्ता व एडीएम प्रशासन केशवनाथ गुप्ता द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कानपुर देहात, अमन यात्रा। सोमवार को अकबरपुर कस्बे में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर उच्चाधिकारियों द्वारा लोगों को संबोधित भी किया गया। सोमवार को अकबरपुर कस्बे में अग्रवाल वैश्य समाज के द्वारा अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम वित्त जेपी गुप्ता व एडीएम प्रशासन केशवनाथ गुप्ता द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर ए डी एम वित्त जे पी गुप्ता द्वारा मौजूद लोगों को संबोधित भी किया गया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा एक ईट एवं एक रुपए का सिद्धांत उनके राज्य में चलाया गया जिसमे उनके राज्य में आए हुए प्रत्येक दंपत्ति को प्रजा के हर घर द्वारा एक ईट व एक रुपया दान में दिया जाता था जिससे राज्य में आए हुए नए दंपत्ति दान की गई एक ईट से अपना भवन निर्माण करेगा एवं उस रुपए से अपना व्यापार शुरू करेगा महाराजा अग्रसेन भगवान श्रीराम के वंशज थे वह एक सूर्यवंशी क्षत्रिय राजा थे किंतु महाभारत में अपने पिता बलभद्र की मृत्यु के पश्चात उन्होंने वैश्य धर्म को अपना लिया महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य के उदय के लिए 18 यज्ञ करवाए जिनके नाम पर आज अग्रवाल वंश के 18 गोत्र का नामकरण हुआ उन्होंने अपने यज्ञों में पशुबलि पर रोक भी लगाई थी.कार्यक्रम में ए डी एम प्रशासन केशवनाथ गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अनिल अग्रवाल ,सुरेश चंद्र अग्रवाल ,महेश चंद्र अग्रवाल, राहुल ओमर श्यामू गुप्ता ,रमेश गुप्ता, सुनील अग्रवाल ,अमल अग्रवाल ,दिव्या अग्रवाल ,गौरव अग्रवाल , अनिल अग्रवाल व अपूर्व अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.