छिवलहा/फतेहपुर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के छात्र छात्राओं ने खजुहा स्थित बावनी इमली में शैक्षिक भ्रमण पर स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारियों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए। विद्यालय के छात्र/छात्राएं प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी,शिक्षक आवास कुमार,मनीष सिंह,राजेश मौर्य के साथ शहीद स्मारक बावनी इमली में शैक्षिक भ्रमण पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने छात्रों को बताया कि 1857 के स्वाधीनता आंदोलन में जोधा सिंह अटैया एवं उनके इक्यावन साथियों को फिरंगियों ने फांसी पर लटका दिया था जिसका मूक गवाह बूढ़ा इमली का पेड़ है।
ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में करीब 115 लोगों का किया गया उपचार
बताते चलें कि माध्यमिक विद्यालयों के शैक्षिक कैलेंडर में शहीद स्मारक पर शैक्षिक भ्रमण करने का वर्णन है और उसी के तहत आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई के छात्र छात्राएं भ्रमण कर स्वतंत्रता सेनानियों के गौरवपूर्ण इतिहास पर जानकारी प्राप्त की।मालूम हो कि उक्त विद्यालय में बेहतर शिक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम भी बढ़-चढ़कर आयोजित किए जाते हैं।हथगाम विकासखंड का यह कॉलेज कई मामलों में काफी चर्चित है। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में न केवल बच्चों को शिक्षण कार्य के माध्यम से सजग किया जा रहा है बल्कि शैक्षिक भ्रमण,महापुरुषों की स्मृति में आयोजन कर उनके मानसिक स्तर को बढ़ाया जा रहा है।यह विद्यालय शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर आयोजनों के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है।
कानपुर देहात, 19 जुलाई 2025 - कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित कांधी गांव…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर…
कानपुर देहात: महिला अपराधों के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम में एक और महत्वपूर्ण…
कानपुर देहात: महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में जारी एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी)…
कानपुर देहात: रसूलाबाद क्षेत्र में राशन वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने…
This website uses cookies.