संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा में चाचा नेहरू की याद मे मनाया गया बाल दिवस
संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा संदलपुर मे चाचा नेहरू की याद मे बाल दिवस मनाया गया प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये बच्चों को टाफी फल वितरित किये बाल क्रीड़ा का आयोजन किया गया सफल प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया .
राहुल कुमार/झींझक। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवा संदलपुर मे चाचा नेहरू की याद मे बाल दिवस मनाया गया प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार ने पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये बच्चों को टाफी फल वितरित किये बाल क्रीड़ा का आयोजन किया गया सफल प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़े- खजांची बोला अखिलेश भैया ने करवाया एडमिशन
बाल सभा का भी आयोजित की गयी जिसमे बच्चों ने गीत कहानी कविता प्रस्तुत की गयी प्राथमिक का मूल्यांकन सपना शुक्ला अपर्णा सिंह राहुल गुप्ता व जूनियर का मूल्यांकन बबली आशीष कुमार धर्मपाल द्वारा किया गया परेश सिंह के द्वारा स्काउट प्रार्थना का अभ्यास कराया गया वाल वाटिका मे आँगन वाड़ी के बच्चों को सीमा रमाकांती के द्वारा मेढ़क चाल व तोता उड़ गतिविधियों द्वारा पशु पक्षियों के नाम याद कराये गए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार ने समस्त स्टॉफ के सहयोग से पेन कॉपी लेखन सामग्री वितरित की अपर्णा सिंह ने स्वछता किट का वितरण किया गिफ्ट पा कर बच्चे बहुत ख़ुश थे सभी बच्चों ने बाल दिवस का भरपूर आनंद लिए आज विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण जाना था प्रतिवर्ष स्टॉफ के सहयोग से विद्यार्थियों को नवीन जानकारी प्रदान की जाती है सभी को शुभकामनायें व सुखमय जीवन की कामना प्रधानाध्यापक ने की। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ व विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीनू पाल उपस्थित रही।