कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

परचंदा बाबा मेला का भव्य शुभारंभ, जुट रही हैं हजारों श्रद्धालुओं की भीड़

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जगदीशपुर गांव में सेंगर नदी के तट पर स्थित श्री परचंदा बाबा धाम में दो दिवसीय मेला का आज योग सल के साथ शुभारंभ हुआ जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

ब्रजेंद्र तिवारी,पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जगदीशपुर गांव में सेंगर नदी के तट पर स्थित श्री परचंदा बाबा धाम में दो दिवसीय मेला का आज योग सल के साथ शुभारंभ हुआ जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। वहीं सत्संग प्रवचन का भी आयोजन हुआ जिसमें दूर-दूर से पहुंचे संत-महात्माओं ने अपने प्रवचन से लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की सीख दी। श्री परचंदा बाबा धाम मानव कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित

होने वाले दो दिवसीय मेला महोत्सव एवं योग विज्ञान एवं ध्यान साधना शिविर, सत्संग प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन सुबह के सल में पहुंचे योग ऋषियों ने ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया और योग से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुये प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी। दोपहर के समय सत्संग प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे विद्वान संत-महात्माओं ने ग्रामीणों को भक्ति एवं वेदांत की जानकारी देते हुये सत्संग के प्रभावों से अवगत कराया। बताते चलें कि
ग्राम पंचायत जगदीशपुर गांव में सेंगर नदी के तट पर स्थित श्री परचंदा बाबा धाम में प्रतिवर्ष दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें कई जनपदों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। आसपास क्षेत्र के गांवों के ग्रामीण उत्साह के साथ मेले में प्रतिभाग करते हैं। मंदिर की ख्याति के चलते भारी संख्या में लोग पूजन-अर्चन एवं अपनी मनौती चढ़ाने के लिये पहुंचते हैं। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि यह मेला पूर्वजों के समय लगता चला रहा है। यहां लोग कांवर लेकर भी आते हैं। अपनी मनौती के अनुसार मुंडन संस्कार व डला, झंडा आदि भी चढ़ाते हैं। आयोजित होने वाले इस मेला में आसपास क्षेत्र के गोपालपुर, नारायनपुर, असलापुर, मलासा, लबरसी, छोटेपुरवा, कछगांव, सिहारी, विजईपुर, सिंगरसीपुर, घार, ठाकुरपुरवा, सनायाखेड़ा, अनन्तरामपुर, सरौटा, तुर्कीमऊ, शेरपुर, गुढ़ा, मोहम्मदपुर, भजनपुर आदि गांवों में मेला देखने के चलते रिश्तेदारों का भी आना होता है। सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर में भोगनीपुर कोतवाली, सट्टी, बरौर, गजनेर देवराहट आदि थानों का पुलिसबल भी मौजूद रहा।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button