जिम्मेदार कर रहे अनहोनी का इंतजार, स्कूल भवनों के ऊपर झूल रहे तार, खौफ के साए में पढ़ रहे नौनिहाल
जिलेभर में स्कूल परिसरों से गुजर रही हाईटेंशन लाइनें शिक्षकों और स्टूडेंट्स के लिए परेशानी बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर अभिभावक भी परेशान हैं। जिले में कुछ स्कूलों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइनें निकली हुई हैं।
कानपुर देहात- जिलेभर में स्कूल परिसरों से गुजर रही हाईटेंशन लाइनें शिक्षकों और स्टूडेंट्स के लिए परेशानी बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर अभिभावक भी परेशान हैं। जिले में कुछ स्कूलों के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइनें निकली हुई हैं। बिजली के ये तार विद्यार्थियों के लिए खतरा बने रहते हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों व खेल मैदानों के ऊपर से जा रही बिजली लाइनों को हटाने के लिए सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से ऐसे विद्यालयों की सूची मांगी गई थी लेकिन अभी तक बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने इस कार्य में रुचि नहीं दिखाई जिसकारण से बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह ने पुनः अनुस्मारक पत्र जारी किया है।
ये भी पढ़े- बेटियों को नियमित स्कूल भेजने वाले अभिभावक होंगे सम्मानित
पूर्व में निर्देश दिया गया था कि विद्युत विभाग के माध्यम से जनपद के जिन विद्यालयों के भवन या परिसर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन जा रही है उसे तत्काल हटवाते हुए सूचना विभाग को भेजे लेकिन बीएसए ने विद्यालय भवनों के ऊपर झूल रहे बिजली के तार हटवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जनपद में ऐसे कई विद्यालय हैं जिनके ऊपर मौत का जाल फैला हुआ है अब देखना यह है कि निदेशक के इस अनुस्मारक पत्र का कितना असर देखने को मिलता है।