नए फोटोशूट से फिर बटोरी Priyanka Chopra ने सुर्खियां
आखिरी बार द व्हाइट टाइगर (The White Tiger) में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने सभी विदेशी कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटी हुई हैं.

मुंबई,अमन यात्रा : आखिरी बार द व्हाइट टाइगर (The White Tiger) में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने सभी विदेशी कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटी हुई हैं. बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2021 में नजर आने के बाद अब प्रियंका Vogue Australia के कवर पेज पर नजर आई हैं. (फोटो – इंस्टाग्राम)

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है उनमें वो ब्लैक एंड व्हाइट शेड में नजर आ रही हैं. उनके लुक्स की बात करें तो इस बार उनके आउटफिट पर ज्यादा जोर दिया गया है जबकि मेकअप और ज्वैलरी को काफी सिंपल रखा गया है. (फोटो – इंस्टाग्राम)

कवर पेज के लिए प्रियंका के आउटफिट की बात करें तो अभिनेत्री रिस्क लेने और एक्सपेरिमेंट से नहीं घबरातीं. इस बार भी उन्होंने काफी यूनिक कलेक्शन चुना है. वो डीप वी नेकलाइन बोल्ड ड्रेस में नजर आई हैं. (फोटो – इंस्टाग्राम)

फिलहाल प्रियंका अपने बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने इस इवेंट के लिए काफी शानदार थाई स्लीट आउटफिट को चुना जो उनकी पर्सनालिटी पर पूरी तरह फिट बैठा. (फोटो – इंस्टाग्राम)

प्रियंका का ये आउटफिट वाकई यूनिक था. उन्होंने लाइट एंड डार्क गोल्डन शेड के थाई स्लीट गाउन को चुना था. डीप वी नेकलाइन के इस आउटफिट के चर्चे भारत में भी खूब हो रहे हैं. (फोटो – इंस्टाग्राम)

प्रियंका ने इस इवेंट की खास तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो निक जोनास के साथ नजर आ रही हैं और उन्होंने इस खास मौके पर निक के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया. (फोटो – इंस्टाग्राम)
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.