गैंगस्टर की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त
फफूंद कस्बा निवासी एक गैंगस्टर आरोपी की अपराध करके अर्जित की गई साढ़े चार करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा जब्त किया गया।

- पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर किया एलाउंस
विकास सक्सेना, औरैया। फफूंद कस्बा निवासी एक गैंगस्टर आरोपी की अपराध करके अर्जित की गई साढ़े चार करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। जब्ती की कार्यवाही से पूर्व तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी अजीतमल ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के चौराहों और तिराहे पर ढोल बजाकर मुनादी की गई। जब्त संपति पर पोस्टर भी लगाए गये हैं।
फफूंद के मोहल्ला कायस्थान निवासी मोनू उर्फ अभय अग्निहोत्री पुत्र सुधीर अग्निहोत्री गैंगस्टर का आरोपी है। जिला प्रशासन ने मोनू अग्निहोत्री की करीब चार करोड़ 53 लाख 56 हजार 112 रुपए की संपति को अपराध करके अर्जित की गई माना। जिस पर जिला प्रशासन ने उक्त संपति को गैंगेस्टर एक्ट 14 (1) के तहत जब्ती करने का आदेश जारी किया।
जिस पर बुधवार अपरान्ह तहसीलदार सदर अविनाश सिंह,नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी,सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा, राजस्व टीम और पुलिस फोर्स पैदल हाथों में बैनर लेकर ढोल बजाते हुए थाने से अछल्दा चौराह होकर तिराहा चमनगंज पहुंचे।जहां से ख्यालीदास चौराह होकर दिबियापुर रोड पर आए और वहां स्थित मौजा अलीपुर कमालपुर के भूमि संख्या 212 में मोनू अग्निहोत्री के निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्ती का बोर्ड लगाकर कार्यवाही पूरी की।
सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया की मोनू के खिलाफ जिले में अलग अलग थानों में 27 से अधिक मुकदमे दर्ज है। गैंगस्टर के आरोपी ने यह संपति अपराध से अर्जित की जिसे जब्त किया गया है।जिला प्रशासन की कार्रवाई फफूंद कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.