अमन यात्रा, पुखरायां : आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जे0पी0 गुप्ता अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, कानपुर देहात एवं अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा बस स्टैण्ड परिसर में संचालित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा शौचालय की समुचित साफ-सफाई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए निकाय में अन्य संचालित सभी शौचालयों में इसीप्रकार की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा बस स्टैण्ड में उपस्थित आमजनमानस से शौचालय के खुलने तथा शौचालय की सफाई के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की गयी है, जिससे वह पूर्णतया संतुष्ट नजर आये।
मौके पर उपस्थित सभासद प्रमोद सिंह से पूछने पर सभासद द्वारा बताया गया कि बस स्टैण्ड में शौचालय का निर्माण हो जाने से जहां एक ओर बस स्टैण्ड पर आने वाले यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिलती है वहीं दूसरी ओर बस स्टैण्ड में लोग खुले के स्थान पर अब शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। सभासद द्वारा दी जानकारी से अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्ण संतुष्ट नजर आये।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमार्ग सीएचसी के बाहर पिंक टायलेट संचालित है, जहां पर इसीप्रकार की साफसफाई एवं समस्त सुविधायें उपलब्ध हैं। इस मौके पर नगर पंचायत अमरौधा के अधिशासी अधिकारी पंकज सिंह, पालिका के जितेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, प्रमोद गुप्ता, विकास यादव, अतुल पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.