उत्तरप्रदेशऔरैया

शिक्षकों की बर्खास्तगी पर यूटा संगठन ने की बैठक

नगर  स्थित गायत्री आश्रम में शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई। 

Story Highlights
  • कहा खुश न हों भृष्टाचारी, टूटेंगे नहीं
  • बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ ली
दिबियापुर,औरैया। नगर  स्थित गायत्री आश्रम में शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को हुई।  बैठक में शिक्षकों ने यूटा पदाधिकारियों के खिलाफ हुई कार्यवाही को अनैतिक और षड्यंत्र बताते हुए कहा कि वह इस कार्यवाही से टूटेंगे नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान अब और तेज करेंगे। गुरुवार को जिला महामंत्री विनय वर्मा और संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र अम्बेडकर के नेतृत्व में हुई बैठक में शिक्षकों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सदैव लड़ने की शपथ भी ली। बैठक में यूटा जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि सरासर अनुचित व नियम विरुद्ध की गई कथित कार्यवाही पर भ्रष्टाचारी खुश न हों अभी सरकार व न्याय की देवी का दरवाजा खुला है। झूठ ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकता और सत्य को कोई पराजित नहीं कर सकता है।
पूरे जिले के शिक्षक हमारे साथ हैं और वह टूटने वालों में से नहीं अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार संघर्ष करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उन पर कार्यवाही का पत्र अभी तक उन को प्राप्त ही नहीं हुआ है। जिसके बारे में विभाग व शासन को शिकायत भी की जा चुकी है।यूटा जिला उपाध्यक्ष रोहित उपाध्याय ने कहा नव नियुक्त शिक्षकों के एरियर व सत्यापन में विभागीय भ्रष्टाचार का विरोध करने पर बौखलाए भ्रष्टाचारियों ने षड्यंत्र करके मनगढ़ंत आरोप लगाकर कूटरचित तरीके से जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल व मंडल अध्यक्ष नीरज राजपूत की बर्खास्तगी की है। यूटा के जिला संगठन मंत्री नेत्रपाल सिंह सेंगर ने कहा कि पूर्व में दोनों साथियों द्वारा विभाग के कई भ्रष्ट अधिकारियों और बाबुओं को जेल भिजवाया गया।
उच्च अधिकारियों तक इनका काला चिट्ठा पहुंचाया गया तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध यूटा के अभियान से बौखलाकर दोनों यूटा पदाधिकारियों को तोड़ने की साजिश की गई है।जिला उपाध्यक्ष शशिकांत गौतम और शिवबालक वर्मा ने कहा कि पोल खुल जाने के डर से विभाग के कुछ भ्रष्ट बाबुओं, भ्रष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर तत्कालीन बीएसए ने षड्यंत्र करके अनैतिक तरीके से नियम विरुद्ध बर्खास्तगी करके लेटर लगभग 22 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल कराया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। ऐसे दमनात्मक कार्यवाहियों से हम टूटने वाले नहीं है। हर विपरीत परिस्थिति में समस्त यूटा पदाधिकारी और जनपद का प्रत्येक शिक्षक दोनों पीड़ित शिक्षकों के साथ है।
यूटा की बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल, ब्लॉक अध्यक्ष औरैया विपुल चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष सहार आशीष त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष भाग्यनगर ज्ञान प्रकाश बाथम, अध्यक्ष एरवाकटरा दीपक गुप्ता, अध्यक्ष अछल्दा प्रवीण त्रिपाठी, अध्यक्ष बिधूना शरद कुमार, महामंत्री अजीतमल नरेंद्र कुशवाहा, महामंत्री भाग्यनगर मुर्शिद सिद्दकी सहित यूटा के समस्त जिला और ब्लॉक पदाधिकारी मौजूद रहे।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button