कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी नेहा ने 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कार्मिकों से मांगा स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बनारअलीपुर में संचालित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में पुराने 95 पर्चे मिले एवं नये 117 पर्चे पाये गये।
- अस्पताल में कमेन्द्र सिंह, संजय कुमार, विनोद कुमार, श्रीमती अनुपम पाण्डेय, डा० सुमन विश्वकर्मा, सिद्धार्थ चौबे, श्रीमती अर्चना पाण्डेय, विनय सिंह अनुपस्थित पाये गये.
अमन यात्रा , कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आज अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बनारअलीपुर में संचालित 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में पुराने 95 पर्चे मिले एवं नये 117 पर्चे पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों के ओपीडी कक्ष में पहुंचकर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से वार्ता की तथा मरीजों को सही प्रकार से इलाज उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। वही जिलाधिकारी ने उपस्थित मरीजों से हाल चाल लिया तथा इलाज के सम्बन्ध में जानकारी ली। वही अस्पताल में अकबरपुर कस्बे की रहने वाली भर्ती मरीज रूपरानी ने जिलाधिकारी को बताया कि यहां पर अच्छी दवा मिलती है और फायदा भी करती है।
वही अस्पताल में ओटी सर्जन की अनुपलब्धता के कारण संचालित नहीं हो पाया। अस्पताल में दवा की उपलब्धता भण्डारण में पर्याप्त मात्रा में पायी गयी। अस्पताल में कमेन्द्र सिंह, संजय कुमार, विनोद कुमार, श्रीमती अनुपम पाण्डेय, डा० सुमन विश्वकर्मा, सिद्धार्थ चौबे, श्रीमती अर्चना पाण्डेय, विनय सिंह अनुपस्थित पाये गये, इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन आयुर्वेद चिकित्सलयों को बढ़ावा दिलाये जाने हेतु हर क्षेत्र में प्रयास कर रही है, इस चिकित्सालय में अच्छी सुविधाऐं है, साफ सफाई बेहतर है।