गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली, बीज, खाद, पेयजल अथवा अन्य किसी विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने अवगत कराया की जनपद में संचालित गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली समस्या, बीज वितरण, खाद वितरण, पेयजल अथवा अन्य किसी विभाग से सम्बन्धित शिकायतों एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी नागप्पन ने अवगत कराया की जनपद में संचालित गौशालाओं व निराश्रित गोवंशों के संरक्षण, सिंचाई, बिजली समस्या, बीज वितरण, खाद वितरण, पेयजल अथवा अन्य किसी विभाग से सम्बन्धित शिकायतों एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिस पर आमजन अपनी शिकायतें एवं सुझाव प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक दर्ज कर सकते हैं, प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि संबंधित विभाग की प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अन्तराल कार्रवाई की जाएगी। जनपद में कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर इस प्रकार है-
7068185751
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.